featured देश यूपी राज्य

एएमयू से 48 घंटे में नहीं उतरी जिन्ना की तस्वीर तो वाहिनी कार्यकर्ता तस्वीर उतारेंगे

amu एएमयू से 48 घंटे में नहीं उतरी जिन्ना की तस्वीर तो वाहिनी कार्यकर्ता तस्वीर उतारेंगे

अलीगढ़। हिंदू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष आदित्य पंडित ने चेताया है कि अगर एएमयू 48 घंटे के भीतर जिन्ना की तस्वीर नहीं उतरवाता तो वह वाहिनी कार्यकर्ताओं के साथ जाकर तस्वीर उतारेंगे। यह चेतावनी इस मामले में अहम है, क्योंकि वाहिनी के संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं। आदित्य ने कहा कि जिन्ना ने देश का बंटवारा कराया। तब हुए नरसंहार के लिए वही जिम्मेदार थे। आजादी के बाद जिन्ना की तस्वीर या उनका नाम लेने का कोई मतलब नहीं है। इतना बवाल होने के बाद भी एएमयू तस्वीर हटाने पर चुप्पी साधे है। मतलब साफ है कि वह छात्रसंघ के साथ है। वहीं, वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि आदित्य पंडित व भारत गोस्वामी एक साल पहले ही संगठन से निष्कासित किए जा चुके हैं। ये लोग बेतुकी हरकतें करके संस्था को बदनाम करना चाहते हैं।

amu एएमयू से 48 घंटे में नहीं उतरी जिन्ना की तस्वीर तो वाहिनी कार्यकर्ता तस्वीर उतारेंगे

राजा महेंद्र प्रताप सिंह पर गोष्ठी ने किया एलान

बता दें कि हिंदू जागरण मंच ने गुरुवार सुबह 11 बजे एएमयू सर्किल पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह पर गोष्ठी का एलान किया है। इसमें मंच के ब्रज प्रांत के प्रदेश महामंत्री अविनाश राना आएंगे। इस एलान से माहौल और गरमाने की आशंका है। इससे प्रशासन की टेंशन और बढ़ गई है।उधर, दोपहर में चर्चा उड़ी कि एएमयू छात्रसंघ भवन से जिन्ना की तस्वीर उतार ली गई है। हालांकि, छात्रसंघ ने कहा कि सफाई के लिए सभी तस्वीरें हटाई गई थीं। बाद में, सभी लगा दी गईं।

वहीं एएमयू ने हिंदूवादी संगठनों की ओर से विश्वविद्यालय सीमा के उल्लंघन, आपत्तिजनक और भयभीत कर देने वाले नारे लगाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। विवि प्रशासन ने घायल छात्रों के साथ गहरी सहानुभूति जताते हुए जिला प्रशासन से अपराधी तत्वों को पकड़ने और परिसर की शाति भंग करने के लिए ¨हदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माग की है। जारी बयान के मुताबिक कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने परिसर की स्थिति व एएमयू समुदाय की भावनाओं के बारे में राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। कुलपति ने सभी लोगों विशेषकर छात्रों से इस संकट की घड़ी में शाति बनाए रखने की अपील की है।

साथ ही एएमयू टीचर्स एसोसिएशन (अमुटा) ने केंद्र सरकार से पूरे प्रकरण की समयबद्ध न्यायिक जांच की मांग की है। देरशाम डीएम को दिए ज्ञापन में अमुटा अध्यक्ष प्रो. हामिद अली व सचिव प्रो. नजमुल इस्लाम ने माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग भी की। कहा, सुरक्षा व्यवस्था भंग होने के कारण ही घटना हुई है। ऐसा तब हुआ, जबकि पूर्व उपराष्ट्रपति गेस्ट हाउस में मौजूद थे। उन्होंने एएमयू छात्रों के साथ पूरी ताकत से खड़े होने की बात भी कही।

आरएसएस से जुड़े व मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद ने कहा है कि एएमयू से जिन्ना की तस्वीर जो भी उतार लाएगा, उसे 51 हजार रुपये देंगे। ट्वीट में आमिर ने कहा है कि एएमयू में अब जिन्ना की तस्वीर का कोई मतलब नहीं है। तस्वीर लगानी है तो एएमयू को जमीन देने वाले राजा महेंद्र प्रताप सिंह की तस्वीर लगाएं। इनका कहना है जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर एएमयू छात्रों का विरोध समझ से परे है। जिन्ना भारत की विचारधारा नहीं हैं। उसकी मानसिकता से देश ने बहुत नुकसान उठाया है।

छात्रों को पढ़ाई करनी चाहिए, नेतागिरी के लिए सारा जीवन पड़ा है। वे उपद्रव करेंगे तो नुकसान उठाएंगे। प्रशासन गुंडागर्दी करने वाले लोगों से निपटने में पूर्ण रूप से स्वतंत्र और सक्षम है। एएमयू प्रकरण पर शासन को रिपोर्ट दे दी है। पुलिस-प्रशासनिक अफसरों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, भले ही वे किसी भी संस्था या संगठन से जुड़े हों। जनता भी अफवाहों पर ध्यान न दे।

Related posts

NCB हैदराबाद ने पकड़ी 3 किलो सुडोफेड्रिन ड्रग्स

Rahul

हफ्ते के इन दो दिनों में भक्त कर सकेंगे जगन्नाथ मंदिर के दर्शन

Kalpana Chauhan

लद्दाख सीमा पर नहीं मरा चीन का एक भी सैनिक, दावे में कितनी सच्चाई?

Mamta Gautam