featured दुनिया

पाक के हथियारों पर पड़ सकती है आतंकियों की नजर, 9 ठिकानों पर छिपे हैं हथियार

pakistan

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने पिछले हफ्ते ही अपने देश के सामरिक और असामरिक एटमी हथियारों की तारीफ करते हुए कहा था कि उसके पास इतने हथियार हैं कि वो भारतीय सेना से कोल्ड स्टार्ट रणनीति से निपटने के लिए तैयार है। जिन हथियारों को लेकर पाक के पीएम पूरी सुरक्षा की बात कर रहें हैं उन परमाणु हथियारों को लेकर एक चिंताजनक बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन हथियारों को लेकर कहा जा रहा है कि इन हथियारों पर आतंकियों की नजर पड़ सकती है और वो इनको चुरा सकते हैं। मीडिया ने फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पाक ने अलग-अलग ठिकानों पर परमाणु हथियार छुपा रखे हैं।

pakistan
pakistan

बता दें कि क्रिस्टेनस और रॉबर्ट नोरिस की रिपोर्ट के मुताबिक पाक के पास अभी 130-140 परमाणु हथियार हैं और वो अपने जखीरे को तेजाी से बढ़ाने पर काम कर रहा है। साथ ही रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि पाक अपने ये हथियार कहां बना रहा है और किस जगह पर इनको रख रहा है। क्रिस्टेन का कहना है कि ऐसे में हमने सैटेलाइट तस्वीरों, विशेषज्ञों के अध्ययन पर पता लगाया है कि पाक के ये हथियार कहा हो सकते हैं।

Related posts

लॉकडाउन की वजह से स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने का मिला मौका: ICMR

Rani Naqvi

06 सितंबर 2022 का राशिफल, जानिए आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

बिग बी ने ब्लॉग लिखकर ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा 2 ही बातें होंगी….

Rani Naqvi