दुनिया featured

सुषमा स्वराज हैं जादुई विदेश मंत्री: डोनाल्ड की बेटी इवांका ट्रंप

sushma swaraj and Ivanka Trump

न्यूयॉर्क। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सबकी पसंददीदा मंत्री हैं। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में सुषमा स्वराज से मुलाकात की। जहां इवांका ने सुषमा स्वराज को करिशमाई मंत्री बताया। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि मैं लंबे समय से भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का सम्मान करती हूं। मेरे लिए उनसे मिलना बहुत की सम्मान की बात है। भारत में नवंबर में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने जा रहीं इवांका ने दोनों देशों में महिला उद्यमिता और कार्यबल विकास पर चर्चा की।

sushma swaraj and Ivanka Trump
sushma swaraj and Ivanka Trump

बता दें कि अमेरिका और भारत हैदराबाद में जीईएस महासभा में 28 से 30 नवंबर तक सह मेजबानी करेंगे। इस वार्षिक सभा में जीईएस विश्वभर में उभरते उद्यमियों, निवेशकों और व्यापारिक नेताओं की सभा है।। इवांका ने बैठक के बाद ट्वीट कर कहा कि हमने अमेरिका और भारत में महिलाओं की उद्यमिता, आगामी जीईएस 2017 और कार्यबल विकास पर चर्चा की।

वहीं सुषमा स्वराज ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो से भी मुलाकात की। इन नेताओं ने समुद्री सुरक्षा, संपर्क और प्रसार के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने आवागमन की आजादी, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के सम्मान और विवादों के शांतिपूर्ण हल की जरूरत पर जोर दिया। डोकलाम विवाद और चीन के दमनकारी बर्ताव की पृष्ठभूमि में आज तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर त्रिपक्षीय बैठक हुई।

Related posts

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन ने दी दस्तक, ब्रिटेन से लौटे यात्रियों में 6 हुए संक्रमित

Aman Sharma

Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में में अब तक बिहार के 43 लोगों की मौत, 18 लोग लापता

Rahul

पाक में दरगाह की देखरेख करने वाले ने 20 लोगों को मौत के घाट उतारा

shipra saxena