featured Breaking News देश

पीएम मोदी पर फिर हमलावर हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Kejriwal पीएम मोदी पर फिर हमलावर हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी टिप्पणी करते हुए केजरीवाल ने ट्विटर का सहारा लिया और अपने पहले ट्वीट में लिखा, सीएजी भाजपा के दबाव में काम कर रही है और सीएजी ने आज तक केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों के विज्ञापन का ऑडिट नहीं किया।

इसी कड़ी में दूसरा ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा, लोग बताएं कि मोदी जी और उप राज्यपाल ने आज तक दिल्ली में कोई सकारात्मक काम किया है? इसके अलावा पीएम मोदी पर उनके काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, मोदीजी के विचार पूरी तरह नकारात्मक हैं। वह खुद कुछ अच्छा नहीं कर सकते और दूसरों को भी नहीं करने देंगे। वह हर चीज को पलट देते हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल पर बयानबाजी करते हुए कहा था कि बदकिस्मती से मेरी जानकारी के बगैर अवैध फैसले लिए गए। उच्च न्यायालय के फैसले के बाद फिर मैंने अधिकारियों को चीजें दुरुस्त करने को कहा। अब तक मुझे करीब 250 फाइलें मिली हैं। अब जब अदालत ने सीमा तय कर दी है तो उन्होंने मुझे फाइलें भेजी हैं। मैं इस उम्मीद के साथ काम कर रहा हूं कि चीजों में सुधार आएगा।

बता दें कि नजीब जंग के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल नजीब जंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है।

Related posts

सांतरागाछी रेलवे स्टेशन में भगदड़ से 2 की मौत 14 घायल, सीएम ममता ने किया मुआवजे का एलान

mahesh yadav

अच्‍छी खबर, बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना हुई दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस  

Shailendra Singh

फिर बढ़ने लगा कोरोना, राजधानी में मिले 44 नए मरीज

sushil kumar