featured Breaking News देश राज्य

किस्सा साझा करते हुए पीएम मोदी ने अर्जन सिंह के निधन पर जताया दुख

pm modi 2 किस्सा साझा करते हुए पीएम मोदी ने अर्जन सिंह के निधन पर जताया दुख

नई दिल्ली। सभी की आंखों नम करते हुए गए मार्शल अर्जन सिंह पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया। ट्वीट करते हुए पीएम ने लिखा कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनकी भागिदारी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है और उनके नेतृत्व से भारतीय वायु सेना ने पूरी मजबूती के साथ कार्रवाई की थी। ट्वीट कर पीएम ने लिखा कि राष्ट्र के लिए हम सभी को उनकी भागिदारी याद है।

pm modi 2 किस्सा साझा करते हुए पीएम मोदी ने अर्जन सिंह के निधन पर जताया दुख
pm modi

ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने उनके साथ फोटो को भी शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भारतीय वायुसेना के विकास के लिए अर्जन सिंह ने ध्यान दिया जिससे देश की रक्षा क्षमता में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा कि 1965 की भारत-पाक युद्ध में उनका शानदार नेतृत्व को भारत कभी नहीं भूलेगा, जिस वक्त भारतीय वायुसेना ने उल्लेखनीय कार्रवाई करते हुए भारत की जीत को सुनिश्चित किया था। पीएम मोदी ने इस दौरान उनसे जुड़ा हुआ एक किस्सा भी शेयर किया है।

 

ट्वीट कर उन्होंने कहा कि ‘कुछ वक्त पहले हुए उनसे मुलाकात में खराब सेहत होने के बाद भी मुझे सलामी देने के लिए वह खड़े होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मैंने मना कर दिया था उनका इस तरह का सैनिकों वाला अनुशासन था’

राष्ट्रपति कोविंद ने भी जताया शोक

मार्शल अर्जन सिंह के निधर के बाद पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक जताया। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि वह उनके निधर पर दुखी हैं और उन्हें अर्जन सिंह के परिवार के प्रति संवेदना है। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर शोक जताया और ट्वीट कर संवेदना प्रकट की। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा की मार्शल अर्जन सिंह के निधर पर वह दुखी हैं

Related posts

अजब गजब अस्पताल:  बुजुर्ग को थी सांस की दिक्कत, डॉक्टरों ने घुटनों का ऑपरेशन कर दिया

Saurabh

कर्नाटकः कांग्रेस काआरोप , BJP कर रही विधायकों को तोड़ने की कोशिश

mahesh yadav

उमा भारती का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगी अगला लोकसभा चुनाव

mahesh yadav