देश राज्य

CBI पर फूटा पी चितंबरम का गुस्सा, बोले जो पूछना है मुझसे पूछें, मेरे बेटे को परेशान न करें

p chidambaram and kartichidambaram

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चितंबरम ने सीबीआई पर अपने गुस्से को जाहिर करते हुए कहा कि जांच एजेंसी को जो भी पूछना है मुझसे पूछे मेरे बेटे को परेशान न करें। उनका कहना है कि जांच एजेंसी गलत जानकारी फैला रही है। दरअसल जांच एजेंसी साल 2006 में हुए एयरसेल मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश को मंजूरी देने के मामले में बीते गुरूवार को पूचताछ के लिए कार्ति को बुलाया था जिससे पी चितंबरम को काफी गुस्सा आया और उन्होंने कहा कि अगर पूछताछ करनी है तो मुझसे करें मेरे बेटे को परेशान न करें जांच एजेंसी।

p chidambaram and kartichidambaram
p chidambaram and kartichidambaram

बता दें कि कार्ति ने सीबीआई के जांच जारी रखने के दावे का खंड़न करते हुए उनसे सामने खुद को पेश करने से इंकार कर दिया था और कहा था कि जब एक विशेष अदालत ने सभी को आरोप मुक्त कर दिया था और मामले की सुनवाई खत्म कर दी थी तो फिर जांच किस बात की। पी चितंबरम ने एक बाक एक ट्विट करते हुए कहा कि एयरसेल-मैक्सिस में, एफआईपीबी ने सिफारिश की थी और मैंने उस कार्यवाही के के विवरण (मिनिट्स) को मंजूरी दी थी। सीबीआई को मुझसे पूछताछ करनी चाहिए और कार्ति चिदंबरम को परेशान नहीं करना चाहिए। एयरसेल-मैक्सिस में एफआईपीबी के अधिकारियों ने सीबीआई के सामने बयान दर्ज किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मंजूरी वैध था।

Related posts

पीएम मोदी करेंगे भगवान केदारनाथ के दर्शन, सुरक्षा व्यस्था को लेकर हुई बैठक

Breaking News

उत्तराखंडःपर्यटन को लेकर सतपाल महाराज का नया प्रयोग

mahesh yadav

भाजपा ने कांग्रेस नेता पीएल पुनिया पर लगाया महामारी एक्ट के उल्लंघन का आरोप, मामले को लेकर कोर्ट जाएगी बीजेपी

Samar Khan