Breaking News featured देश

बिहार के कई शहरों में महसूस किए गए 5.6 तीव्र भूकंप के झटके

Earth quack बिहार के कई शहरों में महसूस किए गए 5.6 तीव्र भूकंप के झटके

काठमांडू। बिहार में राजधानी पटना सहित राज्य के कई क्षेत्रों में सोमवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे हालांकि अभी तक किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण तथा सीमावर्ती जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.6 बताई जा रही है और इसका केंद्र नेपाल का सोलुखुंबू और रामेचाप जिलों की सीमावर्ती क्षेत्रों में दर्ज किया गया।

earth-quack

सुबह-सुबह भूकंप के झटके आने से लोग अपने घरों से बहर निकल गए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अल-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग डरे हुए हैं। भूकंप के इस झटके से अभी तक राज्य में जानमाल के नुकसान और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि इसी साल 24 अगस्त को भी बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

 

Related posts

प्रमुख अर्थशास्त्रियों का भी मानना है कि अर्थव्यवस्था की मंदी का यह दौर अस्थायी है: सीएम रावत

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार में दिखी मजबूती, सेंसेक्स 260 अंक बढ़त, निफ्टी 16,100 के पार

Rahul

Mumbai Fire: मुंबई के पवई इलाके में सुपरमार्केट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Rahul