Breaking News featured यूपी

बाबा जयगुरुदेव के कार्यक्रम में मची भगदड़, 19 लोगों की मौत

नोी 1 बाबा जयगुरुदेव के कार्यक्रम में मची भगदड़, 19 लोगों की मौत

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज बाबा जयगुरुदेव के एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से करीब 19 लोगों के मारे जाने की खबर है। आपको बता दें कि यह घटना दोपहर करीब ढ़ाई बजे राजघट के पुल के पास आयोजित एक कार्यक्रम में हुआ।

%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a5%80

बताया जा रहा है कि राजघाट पुल के पास बाबा जयगुरुदेव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें अचानक से भगदड़ मच गया, जिसमें करीब 19 लोगोें के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की खबर है,  19 मृतकों मे 15 महिलाएं और 4 पुरुष हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जहां कार्यक्रम हो रहा था एसी के बगल में गंगा पुल भी था, ऐसी भी खबरे हैं कि कई लोग इसमें भी गिर गए हैं। घटना में मृतकों के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो-दो लाख, और घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

मोदी ने जताया दुख- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में मृतकों के लिए दुख जाहिर किया है और घायलों के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होने अधिकारियों से फोन पर बात की और आवश्यक सुविधओं को शीघ्र उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के हवाले से प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार किसी ने ऐसी अफवाह फैला दी कि पुल टूट रहा है जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों के गंगा के पुल में गिरने की भी खबर है। मृतकों की पहचान की जा रही है, साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों का एक समूह घटना स्थल पर मौजूद हैं।  सूत्र बताते हैं कि इस कार्यक्रम के लिए 3 हजार लोगों के आने की अनुमति ली गई थी, पर कार्यक्रम में 3 लाख लोगों से ज्यादा मौजूद थे। जिलाधिकारी ने इस लापरवाही के लिए आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनेके आदेश दिए हैं। लखनऊ-एडीजी एलओ दलजीत चौधरी वाराणसी के लिए रवाना ,एडीजी के साथ गृह सचिव एसके रघुवंशी भी रवाना,विशेष विमान से दोनो अफसर वाराणसी भेजे गए।

वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने कहा, “गरमी के कारण लोग परेशान थे, जिसके कारण जुलूस में भगदड़ मच गई। घटना चंदौली और वाराणसी की सीमा पर घटी है। घायलों को वाराणसी के रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।

चंदौली के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने  बताया कि चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में बाबा जयगुरुदेव की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता शिविर में आए बड़ी संख्या में श्रद्घालु वाराणसी के पीली कोठी इलाके से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में राजघाट पुल पर अचानक भगदड़ मच गई।  (एजेंसी इनपुट सहित)

                                                                            अगले पेज पर जानिए कौन हैं जय गुरुदेव

Related posts

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले से हिज्बुल का आतंकवादी गिरफ्तार

Rani Naqvi

UP News: अहमदाबाद – अयोध्या के लिए इंडिगो एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू, CM योगी ने वर्चुअली किया शुभारंभ

Rahul

मणिपुर के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने थौबुल सीट से जीत हासिल की

kumari ashu