दुनिया

फिलीपींस के हाइमा में तूफान, 16 मरे

storm फिलीपींस के हाइमा में तूफान, 16 मरे

मनीला। फिलीपींस में शक्तिशाली हाइमा तूफान से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। तूफान में कई लोगों के लापता होने की भई आशंका जताई जा रही है। स्थानीय भाषा में इसे लाविन कहा जाता है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) के कार्यकारी निदेशक रिकाडरे जलाद के मुताबिक, अधिकांश लोगों की मौत कोर्डिलेरा क्षेत्र में भूस्खलन से हुई है।
storm
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तूफान के कारण 149,659 लोग विस्थापित हुए हैं। इनमें से अधिकांश लोग 643 विस्थापन केंद्रों में रह रहे हैं। कई इलाकों में अभी भी बिजली गुल है और दूरभाष सेवा भी बाधित है। लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। कई जगह लोग
फंसे हुए है।

Related posts

Imran Khan: इमरान खान के घर पहुंची लाहौर पुलिस, किया लाठी चार्ज

Rahul

पहले से ही दबाए गए मुस्लिम समुदाय पर और अधिक दबाव डालेगा अयोध्या फैसला: पाकिस्तान

Trinath Mishra

क्रेमलिन ने तालिबान के साथ रूस की ‘डील ’की रिपोर्ट को बताया फर्जी..

Mamta Gautam