देश

मुकेश अंबानी ने नोटबंदी पर मोदी को सराहा, कहा अर्थव्यवस्था मजबूत होगी

Mukesh मुकेश अंबानी ने नोटबंदी पर मोदी को सराहा, कहा अर्थव्यवस्था मजबूत होगी

मुंबई | नोटबंदी लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि यह डिजिटल सक्षम, सर्वोत्तम नकदी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया सबसे मजबूत कदम है। अंबानी ने नवी मुंबई स्थित आरआईएल के कार्यालय में शेयरधारकों से कहा, “यह फैसला लोगों की सोच बदलने में एक महत्वपूर्ण कदम है। देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

mukesh

उन्होंने कहा, “इससे हर स्तर पर जबावदेही बढ़ेगी। इस बदलाव से आम आदमी को सबसे ज्यादा फायदा होगा। हर आदमी के हाथ में एक डिजिटल एटीएम होगा, जिसे वे जब चाहें, जहां चाहें प्रयोग कर सकेंगे।नोटबंदी को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए अंबानी ने कहा, “इस एक कदम से सारा अनुत्पादक पैसा उत्पादक उपयोग में आ गया। इससे क्रेडिट के प्रवाह में तेजी आएगी और वैध क्रेडिट को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आर्थिक रफ्तार बढ़ेगी। उन्होंने कहा, “डिजिलटीकरण से कम दर पर अधिक ऋण आवंटित किए जा सकेंगे। इससे किसानों, छोटे दुकानदारों, व्यापारियों और दैनिक मजदूरों को कर्ज मिल सकेगा।

Related posts

योगी सरकार से नाराज राज्यकर्मी, लखनऊ में शासन को अंतिम चेतावनी देने की तैयारी

Rani Naqvi

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र बनाया जाएगा अमृतसर, अंतर्राष्ट्रीय पर्यटोकों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं – सिद्धू

mahesh yadav

बदमाशों ने दुकान में घुसकर मालिक को मारी गोली, मालिक सी.एम.सी.अस्पताल में भर्ती

Ankit Tripathi