दुनिया

मिशेल ओबामा को फेसबुक पर कहा ‘लंगूर’…मेयर को देना पड़ा इस्तीफा

Mishel Obama मिशेल ओबामा को फेसबुक पर कहा 'लंगूर'...मेयर को देना पड़ा इस्तीफा

वॉशिंगटन। फेसबुक पर अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को ‘लंगूर’ कहने के मामले में विवाद बढ़ गया है। वेस्ट वर्जिनिया प्रांत के शहर क्ले की मेयर बेवरली वेलिंग ने इस्तीफा दे दिया है।

mishel-obama

अमेरिकी मीडिया के अनुसार मिशेल पर की गई इस टिप्पणी के बाद उनकी चौतरफा आलोचना और विवाद बढ़ता जा रहा था जिसके बाद मेयर वेलिंग ने इस्तीफा दे दिया है।

क्या है फेसबुक का मामला:-

दरअसल, क्ले काउंटी में एक स्थानीय गैर लाभकारी संस्था चलाने वाली पामेला आर टेलर ने फेसबुक पर लिखे अपने पोस्ट में कहा, ‘व्हाइट हाउस में एक उत्तम दर्जे की, सुंदर, शालीन प्रथम महिला को देखना सुखद होगा। मैं ऊंची एड़ी के चप्पलों में एक लंगूर को देख देखकर थक गई हूं।’

इस पर स्थानीय मेयर बेवरली वेलिंग ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘पैम तुमने मेरा दिन बना दिया।’

बेवरली क्ले शहर की मेयर हैं इस शहर में केवल केवल 421 लोग रहते हैं। वहीं पूरे क्ले काउंटी की 9,000 लोगों की आबादी में से 98 प्रतिशत से अधिक श्वेत हैं। मेयर बेवरली ने भी अपनी इस गलती के लिए मांगते हुए कहा कि उनका मकसद नस्लीय टिप्पणी करने का बिलकुल भी नहीं था।

Related posts

अमेरिका की सड़कों पर उमड़े जनसैलाब ने उड़ा दीं चीन की धज्जियां..

Mamta Gautam

गूगल पर 67 लाख डॉलर का जुर्माना

bharatkhabar

सीमाशुल्क विभाग के अधिकारियों ने उजबेक महिला से किया दुष्कर्म, जांच में जुटी आंतरिक समिति

bharatkhabar