दुनिया

इराक में 600 और अमेरिकी फौजें भेजी जाएंगी

US Army इराक में 600 और अमेरिकी फौजें भेजी जाएंगी

वॉशिंगटन। अमेरिका आगामी सप्ताहों में लगभग 600 अतिरिक्त अमेरिकी फौजें इराक में भेजने जा रहा है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से इराकी शहर मोसुल को मुक्त कराने में इराक के सरकारी बलों की मदद के लिए अतिरिक्त अमेरिकी फौजें भेजी जाएंगी।

us-army

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मौजूदा समय में इराक में लगभग 4,647 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। अतिरिक्त सुरक्षाबल से यह संख्या बढ़कर लगभग 5,200 हो जाएगी। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा कि ये सेनाएं हमला नहीं करेंगी। ये इराकी सुरक्षाबलों को भंडारण सहायता, प्रशिक्षण और सलाह देगी।

रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इराकी सुरक्षाबलों के पास अपाचे हेलीकॉप्टर और एचआईएमएआरएस रॉकेट प्रणाली भी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुर्दिश पेशमर्गा लड़ाकों को वित्तीय सहायता भी भेजी गई है।

Related posts

Pakistan News: पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर की सड़क हादसे में मौत, शहबाज शरीफ ने जताया दुख

Rahul

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, देखिए मोदी के भव्य स्वागत की ये तस्वीरें

Neetu Rajbhar

अमेरिका ने घटाई पाकिस्तान को मिलने वाली सैन्य मदद

bharatkhabar