उत्तराखंड

योग गुरू बाबा रामदेव ने छेड़ा चीनी सामानों के खिलाफ अभियान

RAMDAV योग गुरू बाबा रामदेव ने छेड़ा चीनी सामानों के खिलाफ अभियान

हरिद्वार। योग गुरू बाबा रामदेव ने अब देश में आ रहे चीनी सामानों को लेकर अब मैदान में उतर आये हैं। कालेधन पर बोलने वाले बाबा रामदेव अब चीनी सामानों को लेकर अभियान छेड़ा है। बाबा ने कहा अगर चीनी सामानों का आयात ना रोका गया  वो दिन दूर नही कि देश आर्थिक गुलाम बन जायेगा।

ramdav

बाबा रामदेव ने इस मामले में सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ये आयात ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले 10 सालों में चीनी व्यापार भारत में 100 लाख करोड़ से भी अधिक का हो जायेगा।

बाबा ने चीनी और भारत के रिश्तों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतिहास उठा कर देख लिया जाये तो पता चल जायेगा हर बार चीन ने भारत के साथ हमेशा दगेबाजी ही की है। सरकार को अब इस मामले में कठोर कदम उठाते हुए इनके सामानों का आयात रोकना होगा। देश चीनी सामान का तब तक बहिष्कार करेगा जब तक चीन पाकिस्तान की मदद करना बंद नहीं करता।

Related posts

सीएम रावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत द्वितीय स्थान प्राप्त करने को बधाई दी

Rani Naqvi

भारत सरकार द्वारा ईपीएफ में दी गई छूट का लाभ लें संस्थान: सीएम रावत

Rani Naqvi

उधम सिंह नगर: महिला तस्करी के मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार

Neetu Rajbhar