यूपी

सीएम अखिलेश कर रहें हैं लगातार योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण

akhilesh yadav सीएम अखिलेश कर रहें हैं लगातार योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण

लखनऊ। विकास के नाम पर चुनावी ताल ठोंक रहे प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों सूबे में लगातार योजनाओं और परियोजनाओं की झड़ियां लगा रहे हैं। रविवार को सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने हुसैनाबाद में एक संग्रहालय का शिलान्यास के साथ हुसैनाबाद इलाके में हो रहे पुनर्विकास के कामों का लोकार्पण भी किया।

akhilesh-yadav

इस मौके पर खालिद रशीद फिरंगी महली और सीएम के सलाहकार आलोक रंजन भी मौजूद रहे। सीएम अखिलेश यादव ने इसके साथ ही 250 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास के साथ लोकार्पण भी किया। अखिलेश ने वहां लोगों के सम्बोधित करते हुए कहा कि ये इलाके सूबे की राजधानी की जान हैं। जो लखनऊ आता है वो इन इलाकों में जरूर आता है। इसलिए इन इलाकों का बेहतरीन विकास आवश्यक है।

इस दौरान सीएम अखिलेश ने विंटेज कार रैली के लिए विजेताओं को भी सम्मानित किया। सीएम अखिलेश ने कहा लखनऊ की संस्कृति से लोग रूबरू होना चाहते हैं। इस लिहाज से इस इलाके को लोगों को आकर्षित करने के लिए नये ढंग से विकसित करने की लेकर केवल समाजवादी पार्टी की सरकार ने सोचा है।

Related posts

कांग्रेस के साथ प्रदेश में साइकिल तेजी से दौड़ेगी- सीएम अखिलेश यादव

piyush shukla

सीएम योगी का बयान, कहा- हमारे लिए हर नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण

Aman Sharma

सरचार्ज माफी के लिए सरकार ने दिया इतना समय, जान लें कैसे मिलेगा लाभ

sushil kumar