Breaking News featured देश यूपी

सीएम योगी का बयान, कहा- हमारे लिए हर नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण

f53a2f8b cd3f 4f20 8d02 34940a887191 सीएम योगी का बयान, कहा- हमारे लिए हर नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण

लखनऊ। नए साल के बाद कोरोना महामारी से बचाव के लिए कई खुशखबरी सामने आई है। जिससे लगता है अब कोरोना से बचाव हो सकता है, लेकिन हमें उसके साथ ही सर्तक रहने की भी जरूरत है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है। पिछले तीन दिनों में देश में 19 हजार से कम केस सामने आए हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 16 जनवरी से नागरिकों को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। देश में धीरे-धीरे सभी को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसी बीच आज फर्रुखाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की लड़ाई अंतिम चरण में हैं। हमें कोरोना के प्रति हर तरह की सावधानी बरतनी होगी।

कोरोना की लड़ाई अंतिम चरण में- योगी आदित्यनाथ 

बता दें कि इस समय देश में कोराना के खत्म होने से पहले बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते देश के कई राज्यों में बढ़ते बर्ड फ्लू के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकारों ने कई अहम फैसले लिए हैं। इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना की लड़ाई अंतिम चरण में हैं। साथ ही उन्होंने बर्ड फ्लू का भी जिक्र करते हुये कहा कि हमें इसके प्रति भी सतर्क रहना होगा। सीएम ने कहा कि सरकार अपने कार्यक्रमों के साथ आपके बचाव के लिये भी काम करेगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि हमारे लिए एक एक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि 3400 से अधिक स्थानों पर हर रविवार को आरोग्य मेला लगा करेगा।

Related posts

Gorakhpur : सीएम योगी ने तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी का किया शुभारंभ, नाथ सम्प्रदाय के बारे में जानकारी की साझा

sushil kumar

UP News: लखनऊ में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित

Rahul

युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव

Rahul srivastava