खेल

चीन ओपन सुपर सीरीज के बैडमिंटन टूर्नामेंट में सायना हारीं, सिंधू की जीत

saina nehwal pv sindhu चीन ओपन सुपर सीरीज के बैडमिंटन टूर्नामेंट में सायना हारीं, सिंधू की जीत

फूझोउ। भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली पी.वी. सिंधू ने जीत हासिल की है। टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के मुकाबले में चौथी वरीय नेहवाल को थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रात्सेरसुक ने 16-21, 21-19, 14-21 से हराया।

saina-nehwal-pv-sindhu

टूर्नामेंट की सातवीं वरीय सिंधू ने एकतरफा मुकाबले में चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 21-12, 21-16 से मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसके अलावा, पुरुष वर्ग में भी भारत का बुधवार का दिन अच्छा रहा। अजय जयराम और एच. एस. प्रणॉय ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।अजय ने बुधवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में चीन के झु सियुआन को 21-19, 20-22, 21-17 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं प्रणॉय ने भी एक अन्य मुकाबले में हांगकांग के एनजी का लोगं अंगुस को सीधे सेटों में 21-13, 21-13 से मात दी।

Related posts

कॉमनवेल्थ गेम्स में मेरठ की बेटी प्रियंका गोस्वामी ने 10 किलोमीटर की रेस वॉक में जीता सिल्वर, घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता

Rahul

नरेंद्र मोदी ने की पैरालंपिक एथलीटों के साथ मुलाकात, जानिए इस मुलाकात में मोदी ने खिलाड़ियों संग की क्या दिलचस्प बात

Neetu Rajbhar

Indore Test: इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया

Rahul