featured देश मनोरंजन

सोशल मीडिया पर फैली कादर खान के निधन खबर, बेटे सरफराज़ ने कहा- ये सब झूठ है

वपुिपुिप सोशल मीडिया पर फैली कादर खान के निधन खबर, बेटे सरफराज़ ने कहा- ये सब झूठ है

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई फर्जी खबर फैलाई जाती है. कई बार लोगों को इन फर्जी खबरों की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसी ही खबर दिग्गज अभिनेता कादर खान के निधन की निकली. जिसके बाद कादर खान की मौत की खबरों को उनके बेटे सरफराज़ खान ने कोरी अफवाह करार दिया है.

वपुिपुिप सोशल मीडिया पर फैली कादर खान के निधन खबर, बेटे सरफराज़ ने कहा- ये सब झूठ है
(फाइल फोटो)

कनाडा के अस्पताल में इलाज करा रहें हैं कादर खान

इस समय अभिनेता कादर खान बिमार चल रहे हैं उनका इलाज कनाडा के अस्पताल में चल रहा है. बीती रात सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि कादर खान नहीं रहे, जबकि उनके बेटे ने इन खबरों को गलत बताया है. सरफराज ने कहा कि ये सब झूठ है, अफवाह है, मेरे पिता अस्पताल में है.

कादर खान ने बॉलीवुड में दाग फिल्म  से किया आगाज

जानकारी के मुताबिक 81 साल के कादर खान को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर बाईपैप वेंटीलेटर पर रखा है. कादर खान बॉलीवुड में साल 1973 से हैं. उन्होंने फिल्म ‘दाग़’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में हर तरह की फिल्में की. विलेन, कॉमेडियन, गंभीर किरदार से लेकर अंधे तक का रोल उन्होंने बखूबी निभाया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान पर चढ़ा रणवीर सिंह का खुमार

आपको बता दें कि 22 अक्टूबर 1937 को कादर खान का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. कादर खान ने अपने बचपन में बहुत उतार चढ़ाव देखे थे. कादर खान के पिता ने उन्हें और उनकी मां को छोड़ दिया था और फिर उनकी जिंदगी में उनके सौतेले पिता आए.

Related posts

बिना शर्त एनडीए में ‘खो गये’ पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी

Trinath Mishra

उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात देने पीएम मोदी पहुंचेंगे आज सुल्तानपुर, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन

Neetu Rajbhar

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बना न्यूजीलैंड, भारत को 8 विकेट से हराया

pratiyush chaubey