Breaking News featured देश

राज ठाकरे की नाराजगी हुई खत्म, नहीं करेंगे फिल्म का विरोध

Raj thakery clash is over on karan Johars film राज ठाकरे की नाराजगी हुई खत्म, नहीं करेंगे फिल्म का विरोध

मुंबई। कई दिनों से फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ को रिलीज करने की करन जौहर की कोशिशे आखिर रंग लाई और अब वो अपनी फिल्म को आसानी से रिलीज कर सकतें हैं। शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की जिसके बाद अब फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। वहीं फिल्म का लगातार विरोध कर रही एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे ने कहा है कि वो अब इसका विरोध नहीं करेंगे। इसके साथ ही ठाकरे ने बॉलीवुड कलाकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो ये बात उन्हें लिखकर दें कि आगे से उनकी किसी भी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार नहीं दिखाई देंगे

raj-thakery-clash-is-over-on-karan-johars-film

बता दें कि उरी आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध ने काफी तेजी पकड़ ली थी। शुरुआत के दौर में ऐसा लगा शायद इस फिल्म को लेकर छोटा बवाल जरुर होगा लेकिन ये बवाल करन जौहर के लिए एक मुसीबत बन जाएगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था। यहां तक की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने थियेटर मालिकों को फिल्म दिखाने को लेकर धमकी भी दी थी कि अगर वो इस फिल्म को अपने थियेटर में दिखाएंगे तो उनके थियेटर के शीशों को भारी नुकसान पहुंच सकता है। जिसके बाद करन जौहर ने लंबे समय से इस पूरे मामले पर चुप्पी को तोड़ते हुए एक वीडियों रिलीज किया जिसे कई लोगों ने मजबूरी में उठाया गया मात्र एक कदम करार दिया।

हालांकि आज इस पूरे मुद्दे ने शांति का दामन तब थामा जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह और देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद उन्हें रिलीज के आसार दिखाई दिए जिस पर एमएनएस ने अपना विरोध खत्म करने की मुहर लगा दी। महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात के बाद मुकेश भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपनी फिल्म की स्टारटिंग में शहीदों को श्रद्धाजलि देंगे और आने वाले समय में किसी भी पाक कलाकार को काम करने का मौका नहीं देंगे।

फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म की कमाई पर कोई असर पड़ेगा या नहीं और क्या जनता इस फिल्म को खुले दिल से स्वीकार करेगी? फिल्म दिवाली से दो दिन पहले 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसमें ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Related posts

तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर ने जारी किया ऑडियो ! कहा ‘अभी मैं जिंदा हूं और ठीक हूं’

Rahul

खुद पर बने मजेदार मीम्स राधिका आप्टे को आए पसंद, कहा काफी मजेदार हैं

mohini kushwaha

योगी सरकार ने दिया यूपी में पुलिस कर्मियों को नए साल का तोहफा, पौष्टिक आहार भत्ता 25% बढ़ाया

Saurabh