Breaking News featured यूपी

बाहुबली नेता अतीक अहमद का ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

atik ahmed बाहुबली नेता अतीक अहमद का ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

लखनऊ। संग्राम में वर्चस्व हासिल करने वाले अखिलेश यादव अब चुनावों में किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलना चाहते है और ना ही पार्टी की छवि को खराब करना चाहते है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अखिलेश ने सपा के बाहुबली नेता कहे जाने वाले अतीक अहमद का टिकट काट दिया है। अखिलेश द्वारा टिकट काटे जाने के बाद अतीक ने खुद इस बात की घोषणा कर दी है कि वो चुनाव नहीं लड़ेगे।

atik ahmed बाहुबली नेता अतीक अहमद का ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि अगर अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। बातचीत में अतीक ने यह भी कहा कि वह कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जिससे सांप्रदायिक ताकतों को मजबूत होने का मौका मिले। साथ ही वो ऐसा कोई काम नहीं करना चाहते हैं जिससे अखिलेश की छवि को नुकसान पहुंचे।

दोबारा अखिलेश को मिले सत्ता

गुरूवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि दोबारा अखिलेश यादव के सिर पर यूपी के मुख्यमंत्री का ताज सजे। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने 8 दिसंबर को जारी अपनी सूची में अतीक अहमद को कानपुर कैंट से प्रत्याशी बनाया था। हालांकि बाद में सपा में संग्राम छिड़ जाने के कारण लिस्ट फाइनल नहीं हो पाई थी।

Related posts

1,000 साल पुराने शिव लिंग के रहस्य से उठा पर्दा..

Mamta Gautam

‘2020 सिख रेफरेंडम ऐप’ का जबरदस्त विरोध, लोगों ने की ये मांग

Trinath Mishra

खुशखबरी! सऊदी अरब के लिए भारत से उड़ान सेवा 1 दिसंबर से शुरू

Rahul