बिहार देश

घूस लेने के आरोप में होम्योपैथी परिषद के अध्यक्ष को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

cbi घूस लेने के आरोप में होम्योपैथी परिषद के अध्यक्ष को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

नई दिल्लाी। केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के अध्यक्ष रामजी सिंह व उनके एक अन्य साथी को सीबीआई की टीम ने पकड़ा। आरोप है कि रामजी सिंह व उनका साथी एक होम्योपैथी कॉलेज की स्थापना के लिए रिपोर्ट के एक कॉलेज के पक्ष में लाने के लिए करीब 20 लाख रुपए घूस के तौर पर मांगे थे, सीबीआई की टीम ने उन्हे शिकायतकर्ता के इस शिकायत के आधर पर गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि परिषद प्रमुख के रूप रामजी की नियुक्ति वर्ष 2009 में हुई थी।
cbi

यहां आपको बता दें कि रामजी परिषद प्रमुख के रूप में निर्वाचित होने से पहले भारतीय होम्योपैथी संगठन के सचिव तथा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सूत्र बताते है कि डॉ राम जी पटना के रहने वाले हैं और होम्योपैथी के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। यहां बताएं कि जिस कॉलेज से उन्होने घूस की मांग की उसके प्रबंधन ने इसकी सूचना सौपंी जिसके आधार पर डॉ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।

 

Related posts

एमसीडी ने झुग्गी वालों के लिए शुरू किया संपत्ति कर का ऑनलाइन भुगतान

Trinath Mishra

नए इनकम टैक्स स्लैब पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूछे गए सवाल, जाने क्या थे उनके जवाब

Rani Naqvi

काटजू ने लोढ़ा समिति को बताया ‘असंवैधानिक’

bharatkhabar