featured बिज़नेस

GST रिटर्न भरने के आखिरी दिन जाने कितने कारोबारियों ने भरा रिटर्न

GST

नई दिल्ली। जीएसटी रिटर्न भरने का अगस्त के लिए बीते बुधवार को आखिरी दिन था। इस दिन रिटर्न भरने वाले कारोबारियों की संख्या  22 लाख से भी ज्यादा कारोबारियों ने रिटर्न फाइल किया। आखिरी दिन जीएसटीएन पोर्टल पर कारोबारियों की काफी भीड़ रही। सूत्रों का कहना है कि शाम 6 बजे तक पोर्टल पर 21.83 लाख से ज्यादा कारोबारियों ने रिटर्न दाखिल किए. एक जुलाई को जीएसटी लागू किए जाने के बाद यह दूसरा महीना था, जब जीएसटीआर-3बी फॉर्म दाखिल किए जाने थे। पिछले महीने की तरह ही इस बार भी कारोबारियों ने आखिरी दिन बड़ी संख्या में रिर्टन भरा।

GST return
GST return

बता दें कि जुलाई महीने में करीब 47 लाख लोगों ने जीएसटीआर रिटर्न दाखिल किए थे। इससे सरकारी खजाने को 95 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटीएन की क्षमता प्रति घंटा एक लाख रिटर्न फाइल करने की है। यानी एक दिन में 24 लाख जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सभी कारोबारियों से अपील की कि वे अपना रिटर्न जल्द से जल्द भरें और आखिरी तारीख का इंतजार न करें।

Related posts

राजस्थान से ट्रकों में भरकर लाए जा रहे हैं राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर

mahesh yadav

उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण, पूरा अमेरिका आया मिसाइल के जद में

Breaking News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे सूरीनाम, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजली

rituraj