Breaking News featured देश

चुनाव आयोग ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर लगाई रोक

election commission चुनाव आयोग ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर लगाई रोक

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षाओं की घोषणा के कुछ घंटें बाद ही चुनाव आयोग ने उस पर रोक लगा दी है। खबरों की मानें तो चुनाव आयोग बिना इजाजत लिए डेट एनाउंस करने के चलते बोर्ड से काफी नाराज है जिसके चलते ये फैसला लिया गया। इतना ही नहीं बल्कि आयोग ने अपनी नाराजगी जताते हुए बोर्ड के अधिकारियों को आज दिल्ली बुलाया है।

election-commission

बोर्ड ने कल रिलीज की थी परीक्षाओं की डेट:-

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को हाईस्कूल और इंडरमीडिए की परीक्षाओं की डेट घोषित कर दी थी।परिषद की सचिव शैल यादव मीडिया को बताया कि 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 6 मार्च तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से 20 मार्च तक कराई जाएंगी। हालांकि इस ऐलान के कुछ देर बाद ही आयोग ने फैसले पर बैन लगा दिया गा।

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली इस बैठक में चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी़ वेंकटेश, माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार व विभागीय निदेशक अमरनाथ वर्मा मौजूद रहेंगे।माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अब बोर्ड परीक्षा की नई तारीखें शुक्रवार को चुनाव आयोग से विचार-विमर्श के बाद तय होंगी। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम रोकने की पुष्टि भी की।

madhyamil-shiskha-board

आयोग ने चुनाव के मद्देनजर लिया फैसला:-

2017 में कई उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है जिससे कि ऐसे कास लगाए जा रहा है ये फैसला उसी की तर्ज पर लिया गया। दरअसल आगामी चुनावों को लेकर सुगबुगाहट जारी है। अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि चुनाव अगले साल के शुरुआत यानि कि फरवरी में या फिर मार्च अप्रैल में हो सकते है। जिसके चलते आज आयोग ने गोवा और मणिपुर में परीक्षण संस्थाओं को हिदायत दी है कि वो परीक्षाओं की डेट तय करने से पहले आयोग से विचार -विमर्श जरुर कर लें।

election-commission-of-india

Related posts

दिल्ली की पूर्व सीएम एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शीला दीक्षित का निधन

bharatkhabar

जम्मू कश्मीर: बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने वन विभाग के अधिकारी को मारी गोली

rituraj

संपत्ति जब्त करने को लेकर विजय माल्या ने कहा, खुद आकर दूंगा संपत्ति, कोई छू नहीं सकता

mohini kushwaha