बिज़नेस

सैमसंग अमेरिकी बाजार से 28 लाख वाशिंग मशीन लेगी वापस

samsung सैमसंग अमेरिकी बाजार से 28 लाख वाशिंग मशीन लेगी वापस

वाशिंगटन। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिकी बाजार से 28 लाख वाशिंग मशीन वापस लेगी। ये टॉप-लोडिंग मशीनें हैं, जिनमें चलने के दौरान ऐसी गड़बड़ी का जोखिम है, जिससे इसका उपयोग करने वाले घायल हो सकते हैं। ये मशीनें मार्च 2011 से माजूदा समय तक की निर्मित हैं।अमेरिकी उपभोक्ता उत्पाद सुरक्षा आयोग (सीपीएससी) के मुताबिक, वाशिंग मशीन का ऊपरी हिस्सा इसके चलने के दौरान इसके चेसिस से अलग हो सकता है, जिससे इसके उपयोगकर्ता घायल हो सकते हैं।

samsung

सैमसंग ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया, ऐसी खबरें थीं कि अत्यधिक कंपन से मशीन में लगे ड्रमों का संतुलन बिगड़ सकता है जिससे टॉप मशीन से अलग हो सकता है। बिस्तरों, जलरोधी और भारी कपड़ों की धुलाई के दौरान हो सकता है जिससे चोट लग सकती है। सीपीएससी के मुताबिक, सैमसंग के टॉप लोड वाशिंग मशीन के 34 मॉडल बाजार से वापिस लिए जा रहे हैं।

Related posts

GST लागू के बाद जुलाई से शादी करना होगा राहत भरा

Srishti vishwakarma

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के रिकॉल से एपल आईफोन 7 को फायदा

shipra saxena

एपल की भारत में बिक्री बढ़ी: कुक

bharatkhabar