Breaking News featured देश

500 और 2000 के बाद अब आएंगे 50 और 20 के नए नोट

Notes 500 और 2000 के बाद अब आएंगे 50 और 20 के नए नोट

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद 500 और 2000 के नए नोटों को जारी करने के बाद से आज आरबीआई ने घोषणा की है कि जल्द ही 50 और 20 रुपए के भी नए नोट जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही कहा गया है कि 50 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल में इनसेट लेटर नहीं रहेगा। इसके साथ ही 20 रुपए के नए नोट में नंबर पैनल में एल लेटर का नया फीचर होगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अभी तक के के सारे 50 और 20 के पुराने नोट भी पूरी तरह से मान्य होगा।

notes

 

आरबीआई ने कहा है कि 20 रुपए के नए नोटों के दूसरी तरफ प्रिंटिंग इयर 2016 भी लिख होगा, इसके साथ ही नए जारी किए जाने वाले नोटों के क्रम को बढ़ते क्रम में प्रिंट किया जाएगा। इसके साथ ही आरबीआई ने उन सभी अफवाहों को साफ कर दिया है कि 500 और 1000 के नोटों के बंद होने के बाद से 20 और 50 रुपए के नोट भी अदले जाएंगे, इस पर कहा गया है किक यह महज अफवाह है, ऐसे किसी भी योजना के बारे में सोचा नहीं गया है।

Related posts

UP STF का बड़ा एक्शन, 4 शातिरों को किया गिरफ्तार

Aditya Mishra

सीने पर 9 गोलियां खाकर भी चेतन चीता ने मौत को दी मात

kumari ashu

 ग्रैमी अवार्ड्स शो में पति निक जोनस के साथ पहुंची प्रियंका चोपड़ा, गाउन को लेकर हो रही ट्रोल

Rani Naqvi