Breaking News featured यूपी

जन्मदिन पर माया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विरोधियों को बनाया निशाना

mayawati 1 जन्मदिन पर माया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विरोधियों को बनाया निशाना

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती अपने जन्मदिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा नेता समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरह शाही अंदाज में अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं। मायावती ने कहा कि बसपा प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आचार संहिता का सम्मान करते हुए जन्मदिन को सादगी से मनाती है।

mayawati 1 जन्मदिन पर माया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विरोधियों को बनाया निशाना

मायावती के भाषण की 10 मुख्य बातें

  • मायावती ने कहा कि आचार संहिता का ध्यान रखती है बसपा
  • पीएम मोदी गरीबों और किसानों की समस्या को दूर करेंः मायावती
  • गरीब,जरुरतमंदों की मदद करके जन्मदिन मनाएं
  • नोटबंदी से आए पैसे से गरीबों की मदद करे केंद्र सरकार
  • अखिलेश ने लूटा, ऑक्सीजन पर चल रही है कांग्रेस
  • भाजपा अपने पैसों का हिसाब दे
  • लोकसभा चुनाव में किये वादे पूरे नहीं कर पाई बीजेपी
  • बीजेपी के कालाधन लाने की बातें हवा-हवाईः माया
  • नोटबंदी से 10 महीने पहले का हिसाब दें बीजेपी

कांग्रेस और सपा को बनाया निशाना

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन चुनावों में उसकी जीत के आसार काफी कम है। वर्तमान में पार्टी ऑक्सीजन पर चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी भी गरीब किसानों के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया है।

सत्तारूढ़ पार्टी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि अखिलेश ने जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार पूरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है। माया ने आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल सपा कुछ नहीं कर पाई इसलिए अब ड्रामा कर रही है।

कालाधन नहीं ला पाई केंद्र सरकार

पत्रकारों से वार्ता करते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार अपने वादों से मुकर चुकी है। विदेशों से कालाधन नहीं ला पाई, इसलिए देश में ही नोटबंदी कर दी। माया ने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कई हथकंडे अपनाए हैं, जिससे लोगों को लुभया जा सके। बीजेपी के खिलाफ जनता में गुस्सा है जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह देश के उन हिस्सों में उनका जन्मदिन मनाया जहां पर आचार संहिता लागू नहीं है। यहां पर नोटबंदी से परेशान लोगों की मदद की जाए। इसके बाद मायावती ने एक किताब का विमोचन भी किया, जिसमें बसपा और उनसे जुड़ी हुई बातों को शामिल किया गया है।

 

Related posts

मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार और मीडिया पर कसा तंज

Samar Khan

सीएम योगी महिला उद्यमियों के लिए शुरू करेंगे हेल्पलाइन

Neetu Rajbhar

वन नाइट स्टैंड को शादी का दर्जा नहीं: बॉम्बे हाई कोर्ट

Rani Naqvi