featured खेल देश

आखिरी पारी के साथ शानदार रिकॉर्ड बना गए एलिस्टर कुक

Alastair Cook 1 आखिरी पारी के साथ शानदार रिकॉर्ड बना गए एलिस्टर कुक

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड के रन मशीन और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने अंतिम पारी में शतक लगाकर कुछ नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

Alastair Cook 1 आखिरी पारी के साथ शानदार रिकॉर्ड बना गए एलिस्टर कुक

सबसे अधिक रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज

आखिरी पारी के बाद कुक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वालों के लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए. दूसरी तरफ अगर देखें तो कुक सबसे अधिक रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए. उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा के 12400 रनों को पीछे छोड़ा.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में कुक से आगे चार खिलाड़ी दाएं हाथ के हैं जिसमें सबसे आगे सचिन तेंदुलकर(15921) हैं उनके बाद रिकी पोंटिंग(13378), जैक कैलिस(13289) और राहुल द्रविड़(13288) का नाम आता है.

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

विश्व क्रिकेट के इतिहास में कुक पहले और आखिरी टेस्ट की दोनों पारी में पचास या इससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कुक से पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ब्रूस मिशेल के नाम था. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच एक खास समानता ये है कि इनका पहला और आखिरी मैच एक ही टीम के खिलाफ हुआ. 1929 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले ब्रूस मिशेल ने पहली पारी में 88 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 61 रन बनाए थे. 20 साल बाद ब्रूस ने जब क्रिकेट को अलविदा कहा था उस वक्त उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 99 और 56 रनों की पारी खेली थी.

भारत के खिलाफ खेला था डेब्यू मैंच

दूसरी तरफ ब्रूस के संन्यास के 57 साल बाद कुक ने जब 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में डेब्यू किया था तो पहली पारी में 60 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी. डेब्यू के 12 साल बाद भारत के खिलाफ द ओवल में आखिरी बार मैदान पर उतरे कुक के बल्ले से जहां पहली पारी में 71 रन आए तो दूसरी पारी में उन्होंने 147 रनों की ऐतिहासिकर पारी खेली.

आखिरी टेस्ट मैंच की आखिरी पारी में कुक ने ठोका एक और अर्द्धशतक

Related posts

Railway Job Scam: लालू यादव से CBI ने 3 घंटे की पूछताछ, मीसा भारती के घर से निकली टीम

Rahul

IPL 2023 RCB vs MI Match: आज होगी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स की भिड़ंत, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul

तालिबान के बुर्का आदेश के विरोध में महिलाओं ने चलाया अभियान, पारंपरिक पोशाक में शेयर की फोटो

Rani Naqvi