यूपी

चुनाव को लेकर प्रशासन की समीक्षा जारी

saharanpur 1 1 चुनाव को लेकर प्रशासन की समीक्षा जारी

शाहजहांपुर । चुनाव में वोटिंग की पर्सेन्टेंज ज्यादा से ज्यादा हो सके इसके लिए डीएम राम गणेश ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस। डीएम ने दिव्यांगों के लिए वोट डाले के लिए ट्राई साईकिल का किया इंतजाम। ट्राई साईकिल के साथ दिव्यांग को एक हैलपर का भी करेगा मदद। शाहजहांपुर में पिछले चुनाव के पर्सेंट के मुकाबले वोटिंग पर्सेंट को बढाने की कर रहे कोशिश।

saharanpur 1 1 चुनाव को लेकर प्रशासन की समीक्षा जारी

पिछले विधानसभा चुनाव में 64.89 पर्सेंट पढा था वोट और लोकसभा चुनाव में 57.02 पर्सेंट पड़ा था वोट। इस विधानसभा चुनाव में प्रशासन का लक्ष्य 75 से 80 पर्सेंट वोटिंग कराने की है कोशिश। वोट के लिए जनता को करने के लिए डीएम हर पोलिंग बूथ स्तर पर कराएंगे कबड्डी का आयोजन। शाहजहांपुर मे 6 विधानसभा है।

इस बार विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन ने चुनाव में लगे कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को भी वोट डालने का किया जा रहा है इंतजाम। हर थाने स्तर पर पहुंचाएंगे जाएंगे पोस्टर बैलट। चुनाव मे लगे कर्मचारी और अधिकारी भी पोस्टर बैलट के जरिए दे सकेंगे वोट।

Rp Abhishek Singh Chauhan Shahjahanpur up चुनाव को लेकर प्रशासन की समीक्षा जारीअभिषेक सिंह, संवाददाता

Related posts

अखिलेश ने कहा, आत्मसमर्पण करें गायत्री प्रजापति

kumari ashu

आगरा में बाइक रुकवाने के कारण बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली

Pradeep sharma

जिला अस्पताल में दो मजदूरों की करंट लगने से मौत

kumari ashu