यूपी Breaking News featured

अखिलेश के पास सब कुछ मेरे पास कुछ नहींः मुलायम

mulayam akhliesh 3 अखिलेश के पास सब कुछ मेरे पास कुछ नहींः मुलायम

नई दिल्ली। सपा में चल रहे सियासी संग्राम के बीच लखनऊ से दिल्ली पहुंचे मुलायम सिंह यादव दोपहर बैठक कर रहे हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा का कुछ भी अब उनके पास नहीं है, सारे विधायक अखिलेश का रूख कर चुके हैं।

Mulayam 2 अखिलेश के पास सब कुछ मेरे पास कुछ नहींः मुलायम

लखनऊ कार्यालय में मुलायम

सपा में संग्राम के बीच मुलायम सिंह यादव लखनऊ में सपा कार्यालय पहुंचे। कार्यालाय में मीडिया से बातचीत करने के बाद मुलायम सिंह यादव दिल्ली के लिये रवाना हो गये है। दिल्ली के लिये रवाना होने से पहले मुलायम ने सपा कार्यालय पर ताला लगाकर चाबी अपने पास रखी है।

ये भी पढेंः EC का फरमान पहले सरकारी बिल भरें, तब चुनाव लड़ें

नहीं कोई झगड़ा

सपा कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि सपा में किसी तरह का विवाद नहीं है। इसी दौरान सपा सुप्रीमो मुलायम ने कहा कि पार्टी में जिले टिकट दिया गया हैं वहीं चुनाव लड़ेगा। सूत्रो की माने तो नेताजी भी अभी अपने अध्यक्ष पद पर अड़े हुए हैं। वहीं जब नेताजी से सीएम अखिलेश से समझौते पर सवाल किया गया तो नेताजी बोले की विवाद नहीं तो समझौता कैसा।

सुनील के ट्वीट ने नई अटकलों को दिया जन्म

उधर अखिलेश खेमें के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह यादव ने भी ट्वीट करके कहा, ‘पिता पुत्र के रिश्तों के बीच आने वाले लोगों का अन्त आखिरकार किनारा ही होता है।’ ऐसे में इन बयानों के मतलब निकाले जाने लगे हैं और सियासी फिजाओं में फिर इस परिवार को लेकर नई चर्चाओं ने जन्म ले लिया है। सुनील इससे पहले ‘नेता जी के आशीर्वाद से अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (समाजवादी आंदोलन) पूरे देश में मजबूत होगी’ टवीट कर चुके हैं। इसके अलावा वह, ‘जहां खड़े होंगे अखिलेश वहीं से होगा श्री गणेश !’ जैसे ट्वीट के जरिए भी चर्चाओं में रहे थे। अब जिस तरह से उन्होंने पिता पुत्र के बीच आने वालों पर निशाना साधा है और उनके किनारे होने का दावा किया है, उससे इस विवाद में नया मोड़ आने की सम्भावनाएं लग रही हैं।

मुलायम होंगे कठोर

समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी संग्राम पर इतने दिन बाद भी सुलह के कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं। शनिवार को रामगोपाल ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसके बाद मुलायम सिंह अखिलेश पर कठोर होने वाले हैं। रविवार को मुलायम सिंह यादव चुनाव आयोग जाकर हलफनामा दायर कर सकते हैं। अखिलेश को जवाब देने के लिये मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं। दोनों नेता चुनाव आयोग जाकर साइकिल पर दावा करेंगे।

Related posts

उमस से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बताया खेती के लिए उपयुक्त समय

Shailendra Singh

UP By Election 2022: 3 बजे तक मैनपुरी में 44.13, खतौली में 40.20 और रामपुर में 26.32 फीसदी मतदान

Rahul

बरेली: भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का बरेली आगमन पर स्वागत

Shailendra Singh