Breaking News featured उत्तराखंड देश

महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस, ‘जिनको वैक्सीन दे दी गई वही हों ड्यूटी पर तैनात’

WhatsApp Image 2021 01 25 at 1.37.51 PM महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस, 'जिनको वैक्सीन दे दी गई वही हों ड्यूटी पर तैनात'

देहरादून। हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारियों जोरों पर है। इस बार हरिद्वार मंे कुंभ मेला 11 साल बाद लग रहा है। हरिद्वार में मेले को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी बीच आपको बतादें कि केंद्र सरकार ने हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि वों मेले में ऐसे हेल्थ केयर वर्कर को ही ड्यूटी पर तैनात करें, जिन्हें वैक्सीन दे दी गई हो। साथ ही कुंभ मेले में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक महाकुंभ में आने वाले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके साथ ही कोरोना नेगेटिव मेडिकल सर्टिफिकेट लाना भी जरूरी होगा. गाइडलाइन में गर्भवती महिलाओं, 65 साल से अधिक उम्र के लोगों, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को महाकुंभ में नहीं आने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है.

 

गौरतलब है कि, धर्मनगरी हरिद्वार को महाकुंभ के लिए खूब सजाया और संवारा जा रहा है. जगह-जगह दीवारों पर पेंटिंग्स की जा रही हैं, सड़कों का निर्माण हो रहा है. संत-महात्माओं के लिए टेंटों की व्यवस्था की जा रही है और अब ये भी माना जा रहा है कि 27 फरवरी से कुंभ की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में प्रशासन के पास महीने भर का वक्त बचा है और कई काम अधूरे भी पड़े हैं.

Related posts

दिन निकलते ही गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंजा मेरठ, चाची-भतीजे को मारी गई गोली

Aditya Mishra

कांग्रेस, भाजपा ने फगवाड़ा में सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी: कैप्टन अमरिंदर सिंह

Trinath Mishra

सत्ता में आने के बाद माफ किया जाएगा किसानों का कर्ज- राहुल गांधी

Pradeep sharma