featured देश

नोटबंदी के बाद से जनधन खातों में जमा हुए 21 हजार करोड़

Notes 2 नोटबंदी के बाद से जनधन खातों में जमा हुए 21 हजार करोड़

नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले के बाद से लगातार निर्धारित अवधि के भीतर अपने पैसे को बैंक अकाउंट में जमा कराने के लिए लोगों की लंबी लंबी कतारें देखी जाती रही हैं। ताजा जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से सरकार के जनधन योजना की पहल, जनधन खातों में अब तक 21 हजार करोड़ रुपए जमा किए जा चुके हैं। सूत्रों से प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक पिछले 13 दिनों में जनधन खातों में भारी मात्रा में पैसे जमा कराए जा रहे हैं।

notes

जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक नोटबंदी के फैसले के बाद से जनधन खातों में पैसे भारी मात्रा में जमा किए जा रहे हैं, वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि जनधन खातों में अब तक सबसे अधिक पैसे पश्चिम बंगाल राज्य से जमा किए गए हैं। आपको बता दें कि सरकार ने गरीबों को बैंक से जोड़ने के लिए जनधन योजना की शुरुआत की थी जिसमें देश में करीब 24 करोड़ से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।

हाल ही में प्रधानमंत्री ने कहा था कि कालाधन रखने वाले लोग ऐसे खातो में अगर अपने पैसे जमा करवाने के लिए किसी से कहें तो उन्हें मना कर दें, सरकार उन खातों की जांच कर रही है, अगर इस बात का पता चला कि खाते मे डाली गई राशि उस खातेधारक की नहीं है तो ऐेसे में सरकार खातेधारक और जमाकर्ता दोंनाें के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जनधन खातों में अब तक सबसे ज्यादा पैसा पश्चिम बंगाल से जमा किया गया है, कर्नाटक का स्थान दूसरा है।

Related posts

उपहार हादसा : सुप्रीम कोर्ट से गोपाल अंसल को नहीं मिली राहत

shipra saxena

अजय शिर्के ने इंग्लैंड बोर्ड को दी थी दौरा रद्द करने की सलाह

Rahul srivastava

गाजियाबाद में सपा सदस्यों को होटल में किया कैद, कार्यकर्ताओं ने लगाया बड़ा आरोप

Shailendra Singh