यूपी राज्य

टोल टैक्स की आड़ में खाने-पीने का बिल पास कराते रोडवेज कंडक्टर

passes bill of food टोल टैक्स की आड़ में खाने-पीने का बिल पास कराते रोडवेज कंडक्टर

उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें खस्ता हालत और वे टिकट की यात्रा के लिए जानी जाती हैं। लेकिन अब एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें कंडक्टर रोडवेज की बसों में टोल की पर्चियों के नाम पर खाने-पीने का बिल भी पाल करा लेते हैं। इसका खुलासा मेरठ में हुआ है। जहां एक कंडक्टर ने टोल के बिल बताते हुए चिकन चंगेजी का बिल पास करा लिया।

passes bill of food टोल टैक्स की आड़ में खाने-पीने का बिल पास कराते रोडवेज कंडक्टर
passes bill of food

यह कारनामे के बाद उत्तर प्रदेश रोडवेज बाबुओं ने कर भी इस बिल को पास कर दिया। अचानक जब क्षेत्रीय प्रबंधक ने कंडक्टरों के बिलों की जांच कराई तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। अधिकारियों की माने तो रोडवेज की बस में सवार कंडक्टर ने टोल टैक्स के नाम पर मिलने वाली पर्ची बताते हुए अपने खाने-पीने का रेस्टोरेंट का बिल पास करा लिया। इस खाने-पीने के बिल में चिकन चंगेजी कोल्डड्रिंक समेत 270 रुपए के सामान था। जिसे टोल टैक्स बताकर रोडवेज के बाबू ने बिल पास भी कर दिया। लेकिन इस मामले का खुलासा होने पर विभाग की खांसी किरकिरी हुई है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने आरोपी कंडक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही बिल पास करने वाले की भी जांच की जाएगी।

Related posts

गोमती नदी का पानी क्या हो रहा जहरीला, जानिए क्या कहती है नई रिपोर्ट

Aditya Mishra

हत्यारों का हुआ एनकाउंटर तो प्रियंका रेड्डी के पिता ने कही ये बात

Trinath Mishra

यू.पी में एक दिन में हुई 1.50 लाख कोरोना जांचें

Mamta Gautam