देश

कश्मीर में 48वें दिन भी कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हुई

Kashmir Curfew कश्मीर में 48वें दिन भी कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हुई

श्रीनगर। कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर घाटी में गुरुवार को लगातार 48वें दिन भी कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अनंतनाग, पुलवामा और श्रीनगर जिलों में कर्फ्यू जारी रहेगा जबकि गांदरबल, बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला, शोपियां, कुलगाम और बडगाम जिलों में बंद जारी रहेगा।

Kashmir Curfew

पुलवामा जिले के पिंगलिना गांव में सुरक्षाबलों के साथ बुधवार को हुई झड़प में एक किशोर के मारे जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। पुलवामा में उग्र भीड़ द्वारा सुरक्षाबलों पर दो ग्रेनेड फेंके जाने की घटना में 25 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। इसमें तीन पुलिसकर्मी भी है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को दो दिवसीय कश्मीर यात्रा पर श्रीनगर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने शीर्ष लोक, पुलिस, अर्धसैनिकबलों, खुफिया एजेंसियों और सेना के अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षी बैठकें भी की। राजनाथ नई दिल्ली रवाना होने से पहले श्रीनगर के नेहरू गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

Related posts

एक सप्ताह की भारत यात्रा पर आएंगे न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी

Trinath Mishra

राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में कहा, सांसद कौशल किशोर के बेटे की नहीं होगी सीधे गिरफ्तारी

sushil kumar

BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत, गोवा में हार्ट अटैक से गई जान

Rahul