Breaking News featured देश

गुजरात कांग्रेस के 43 विधायकों से सोनिया और राहुल करेंगे मुलाकात

sonia and rahul गुजरात कांग्रेस के 43 विधायकों से सोनिया और राहुल करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। हाल में गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के अहमद पटेल ने जीत दर्ज कर हासिए पर जा रही कांग्रेस में एक बार फिर जान फूंकने का काम किया है। इससे राज्य में 3 सीटों पर हुए चुनाव में 2 भाजपा और 1 पर कांग्रेस से जीत दर्ज कर अपनी खत्म हो रही उम्मीदों को बचा लिया है। हांलाकि इस जीत के लिए उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। कांग्रेस ने इस चुनाव को जीतने के लिए अंत में चुनाव आयोग तक का दरवाजा खटखटाया था।

sonia and rahul गुजरात कांग्रेस के 43 विधायकों से सोनिया और राहुल करेंगे मुलाकात

इस चुनाव में अपने विधायकों में फूट होने की शंका के चलते पार्टी ने उन्होने बंगलुरू के एक रिजॉर्ट में 1 महीने तक रोके हुए रखा था। अब इस जीत के बाद आज इस विधायकों से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनियां गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी मुलाकात करेंगे। इन विधायकों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी भी मौजूद रहेंगे।

भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में इन विधायकों की एकजुटता ने भाजपा को चुनाव में हार का मुंह दिखा दिया। इसके बाद पार्टी आलाकमान इन विधायकों से मिलना चाह रही है। इसके साथ ही सोमवार को अहमद पटेल का जन्मदिन भी है। जिसको पार्टी के ये सभी विधायक उनके साथ ही मनाएंगे। राज्य सभा चुनाव में विधायकों की एक जुटता ने खत्म हो रही कांग्रेस की उम्मीद को गुजरात में एक बार फिर जगा दिया है। इन विधायकों के साथ पार्टी आलाकमान इस साल के अंत में होने वाले चुनाव की रणनीति को लेकर भी मंथन करेगी।

Related posts

अल्मोड़ा: देश हित को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिए कृषि कानून वापिस- अजय टम्टा

Rahul

छात्र संघ चुनाव की तैयारियों में जुटे दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र, अगले महीने होगें चुनाव

mahesh yadav

मायावती : बसपा को कमजोर करना चाहती है कांग्रेस, इसलिए नहीं किया गठबंधन

mahesh yadav