featured Breaking News देश

राजनाथ के दौरे के दौरान गोलीबारी में किशोर की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हुई

rajnath singh राजनाथ के दौरे के दौरान गोलीबारी में किशोर की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हुई

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के एक गांव में बुधवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक 18 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय में घटी है, जब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह घाटी में हफ्तों से जारी अशांति के बाद हालात की समीक्षा करने पहुंचे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अमीर गुल मीर पुलवामा के पिंगलिना गांव में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष में पेलेट से घायल हो गया था।

rajnath singh

 

अधिकारी ने कहा कि किशोर को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मीर की मौत के साथ ही कश्मीर में मौजूदा अशांति के दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। मृतकों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में नागरिकों और सुरक्षा बलों सहित हजारों लोग घायल हो चुके हैं। बुधवार की घटना ऐसे समय में घटी है, जब राजनाथ सिंह सुरक्षा हालात की समीक्षा करने कश्मीर पहुंचे हैं। वह जम्मू एवं कश्मीर में नागरिक समाज के सदस्यों और राजनीतिज्ञों के साथ बातचीत भी करेंगे।

Related posts

दो दिन के दौरे पर अयोध्या में अरविंद केजरीवाल, किया भगवान से मांगने गए हैं यूपी में जीत

Rani Naqvi

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा: लोकसेवा परीक्षा में दृष्टिबाधितों की रिक्तियों की सही संख्या क्या है?

Trinath Mishra

रक्षा मंत्री से चर्चा के बाद किसानों ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर खोला!

Shagun Kochhar