दुनिया

दुबई के गगनचुंबी इमारत में लगी आग, किसी के घायल होने की खबर नहीं

dubai, marina, torch tower, ablaze, Skyscraper, fair

नई दिल्ली। दुबई की गगनचुंबी इमारत टॉर्च टावर में आग लगने से हादसा हो गया है। दुबई में पिछले दो सालों में आग लगने की ये दूसरी घटना है। इससे पहले 2015 में भा इस टावर में आग लग गई थी जिससे काफी नुकसान हुआ था। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो में साफ दिखाई दे रहा कि किस तरह आग इमारत की ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई है और मलबा जल-जल कर निचे गिर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता वक्त रहते इमारत को खाली कराने में कामयाब रहे और वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल विश्व की इस सबसे ऊंची इमारतों में शुमार टॉर्च टावर में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि आग किन कारणों से लगी है।

 dubai, marina, torch tower, ablaze, Skyscraper, fair

dubai torch tower fair

बता दें कि सरकार के मीडिया ऑफिस ने ट्वीट कर कहा कि अभी तक टावर में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं आई है। साथ ही ये भी ट्वीट किया गया कि इमारत को ठंडा करने का काम चल रहा है। इससे पहले टॉर्च टावर में 2015 में आग लगी था। इस इमारत में खास बातें हैं जिनकी वजह से ये इमारत दुनिया भर में मशहूर है। इस इमारत को 2011 में खोला गया था। उस समय यही वहां की सबसे बड़ी इमारत थी उसके बाद वहां और 6 बड़ी इमारत बन गई हैं। इस इमारत में 679 फ्लैट हैं। यहां के दो बेडरूम फ्लैट की शुरूआती कीमत करीब 3.2 करोड़ रूपए है। यहां रहने वालो के लिए आठ मंजिल गैराज और स्वीमिंग पुल की भी सुविधा है।

Related posts

ट्रंप के पास एस400 डील में छूट देने का पूरा मौका है, भारत को मिलेगी राहत

bharatkhabar

निर्वाचक मंडल में जीते डोनाल्ड ट्रंप, 20 जनवरी को बनेंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति

Rahul srivastava

बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मसले पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर इराक में बरसाई गोलियां

Rani Naqvi