featured देश

29 अगस्त को पीएम करेंगे मसूरी दौरा, प्रशासन तैयारी में जुटा

pm, pm modi, pm visit, massoorie, open academy

देहरादून। पीएम मोदी 29 अगस्त से मसूरी दौरा करने वाले हैं। प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी में 92 वें आईएएस ट्रेनिंग फाउंडेशन कोर्स का उद्घाटन पीएम मोदी 29 अगस्त को अपने मसूरी दौरे के दौरान करने वाले हैं। उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में अकादमी के निदेशक तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है।

pm, pm modi, pm visit,  massoorie, open academy
PM MODI

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से सीधे पोलो ग्राउंड मसूरी में पहुंचने वाले हैं। वह 29 अगस्त को 92वें आइएएस ट्रेनिंग फाउंडेशन कोर्स का उद्घाटन करने वाले हैं। अकादमी पहुंचने के बाद पीएम आइएएस ट्रेनी ऑफिसर्स के साथ कालिंदी लॉन में ग्रुप फोटोग्राफी में शामिल होने वाले हैं। जिसके बाद वह अकादमी का भ्रमण करने वाले हैं। जिसके बाद मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने पीएम मोदी के लिए होनी वाली तैयारियों के बारे में बैठक की गई है। बैठक में कारकेड, सेफ हाउस, रट प्लान, हेलिपैड के अवाला कई जरूरी चीजों पर चर्चा की गई है। बैठक में निदेशक अकादमी, शहरी विकास सचिव राधिका झा, धर्मेंद्र सिंह, अपर सचिव बीएस मनराल, जिलाधिकारी मुरुगेशन तता एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने हिस्सा लिया है।

Related posts

देवभूमि हरिद्वार में 14 जनवारी से शुरू होगा कुंभ, मकर संक्रांति पर देवप्रयाग संगम पर साधु-संत कर सकेंगे स्नान

Aman Sharma

जेएनयू की हिंसा के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन में दिखे कश्मीर के पोस्टर

Rani Naqvi

UP News: CM योगी ने गोलघर के खादी आश्रम में चलाया चरखा, बापू को किया याद

Rahul