featured देश

फोन इस्तेमाल करने से रोकने पर जवान ने मेजर को मारी गोली

indian army soldier, kashmir, baramulla, uri sector, angry major killed

जम्मू-कश्मीर में तैनात एक जवान ने एक जवान ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने पर अपने मेजर को कथित रूप से गोली मार दी। इसकी जांच करने के बाद पता लगा की जवान ड्यूटी पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था लेकिन जब मेजर की नजर उस जवान पर गई तो मेजर ने जवान को फोन का इस्तेमाल ना करने को कहा और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया। जिससे गुस्सा होकर जवान ने मेजर को गोली मार दी। सेना पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

indian army soldier, kashmir, baramulla, uri sector, angry major killed
Indian army

जानकारी है कि 71 शसस्त्र रेजिमेंट में तैनात मेजर शिखर थापा 8 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। ऐसे में जब उन्होंने देखा की एक जवान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ड्यूटी के वक्त कर रहा है। ड्यूटी के वक्त मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बाद जब मेजर ने जवान को ऐसा करने से मना किया और उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया। जिसके बाद मेजर और जवान में बहस हो गई। और देखते ही देखते मामला गर्मा गया और जवान ने मेजर को गोली मार दी। यह पूरा हादसा कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर का है।

जानकारी है कि जवान और मेजर के बीच हुई बसर के बाद जवान ने एके-47 से उनपर गोली चला दी। गोली लगने के बाद मेजर को आनन फानन में आर्मी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन जब तक डॉक्टर कुछ कर पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। और अस्पताल में डॉक्टरों ने मेजर को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सेना इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

कैबिनेट ने केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों, पेंशनरों के लिए डीए में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी

bharatkhabar

लुधियाना में मोदी ने चलाया चरखा, खादी खरीदने की अपील (वीडियो)

Rahul srivastava

मोदी की भाजपा सांसदों को सलाह, हनुमान से प्रेरित हो करें काम

Rahul srivastava