featured दुनिया देश

माल्या केस- जज ने उड़ाया भारत का मजाक, जल्दी प्रतिक्रिया देते हैं भारतीय

vi माल्या केस- जज ने उड़ाया भारत का मजाक, जल्दी प्रतिक्रिया देते हैं भारतीय

कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार को ब्रिटेन की कोर्ट से जमानत दे दी गई है। ऐसे में माल्या ने उनके ऊपर लगे सारे आरोपो को खारिज करते हुए कहा था कि उनके पास कोर्ट में अपनी पैरवी करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। उनका कहना है कि वह कोर्ट से नहीं डरते हैं। उनका कहना है कि वह किसी भी कोर्ट से नहीं डरते हैं। जानकारी के अनुसार भारत की तरफ से पर्याप्त सबूत पेश ना कर पाने के कारण कोर्ट की ओर से भारत का मजाक बनाया गया था।

vi माल्या केस- जज ने उड़ाया भारत का मजाक, जल्दी प्रतिक्रिया देते हैं भारतीय

मंगलवार को भारत में वांछित कारोबारी विजय माल्या ने दावा किया है कि अपना मुकदमा लड़के के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। विजय माल्या ने भारतीय अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि आप एक अरब पाउंड का सपना देखते रह सकते हैं। विजय माल्या बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज नहीं चुकाने में मामले में यह सब कुछ कहा है। विजय माल्या का कहना है कि उनके उपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और वह सभी आरोपों को नकारता हैं। बता दें कि मुख्य मजिस्ट्रेट एम्मा लुइस अरबुथनाट ने विजय माल्या को दिसंबर तक के लिए जमानत दे दी है। और विजय माल्य के मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होनी है।

भारतीय वकील का कहना है कि पर्याप्त सबूत कोर्ट के सामने रखने के लिए उन्हें कुछ हफ्तों को वक्त चाहिए। ऐसे में जस्टिस एमा अर्बुथनोट ने कहा कि अक्सर भारतीय जल्दी अपनी प्रक्रिया दे देते हैं। ऐसे में अदालत के बाहर आते वक्त माल्या ने बताया कि वह अदालत से कभी भी नहीं बचते और उनके पास कोर्ट में अपना पक्ष साबित करने के लिए काफी सबूत हैं। विजय माल्या अपने बेटे (सिद्धार्थ माल्या) और अपनी एक महीला साथी के साथ अदालत में पहुंचे थे। अदालत से बाहत आने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने किसी तरह की बयानबाजी नहीं करने की बात कही। उनका कहना है कि वह जो भी कुछ करते हैं उसको बिल्कुर उल्टे तरह से पेश किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि माल्या को स्कॉटलैंड यार्ड से पुलिस ने अप्रैल में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई।

Related posts

पूरी दुनिया में ठप हुआ इंटरनेट, वेबसाइट पर दिखा रहा एरर कोड, जानें वजह

pratiyush chaubey

पीएम ने गिनवाए सरकार के काम, ‘जीएसटी से मिला गरीबों को लाभ’

Pradeep sharma

महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ ईरान में प्रदर्शन जारी, दो लोगों की मौत

Breaking News