featured देश

मिजोरम में आसमान से बरसी आफत, 8 लोगो की मौत

बारिश मिजोरम में आसमान से बरसी आफत, 8 लोगो की मौत

गुवाहाटी में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। यहां लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार बारिश के चलते इसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को यहां रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्जा की गई। मंगलवार को सुबह से शाम तक .पड़ी बारिश करीब 105.7 एमएम दर्ज की गई है। खबरें है कि बाढ़ की चपेट में आने के कारण यहां 350 के करीब घरों को क्षति पहुंची है। खबरें है कि एक गांव में तो इसनी तेज बारिश पड़ी की उसमें 6 लोग डूब गए।

बारिश मिजोरम में आसमान से बरसी आफत, 8 लोगो की मौत

बाढ में लापता हुए लोगों में से अब तक सिर्फ एक ही युवक का पता लग पाया है। अधिकारियों के मुताबिक बारिश आने के कारण राज्य को असम से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 54 लंगलेई, चंफई, सियाहा, सेरछिप, लांगतलाई में भूस्खलन के कारण कई स्थानों में रास्ता बंद हो गया है । भारी बारिश के चलते राज्य की एक नदी के पास बाढ आ गई है। बाढ के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। यहां बाढ का कहर इतना भयानक है कि इसमें 74 इमारतें समा गई है। जबकि इलाके से करीब 84 से अधिक परिवारों को बयाया गया है।

आपको बता दें कि पिछले साल 2016 में आई बाढ के कारण असम के उत्तर पूर्व के कई जिलों में करीब हजारों लोग प्रभावित हुए थे। हालांकि इस बार आई बाढ के कारण करीब 1018 हेक्टेयर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

Related posts

दिल्ली में Monkeypox के 2 संदिग्ध मिले, अफ्रीकी मूल के सस्पेक्ट, संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स का किया गठन

Rahul

निकाय चुनाव: वोट डालने के बाद बोले योगी, प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी

Rani Naqvi

ट्रम्प का पेरिस समझौते से हाथ खींचना पृथ्वी को शुक्र बना देगाः हाकिन्स

Srishti vishwakarma