featured देश

दबाव में आकर लिया है कर्ज माफी का निर्णय- शिवसेना

shiv sena दबाव में आकर लिया है कर्ज माफी का निर्णय- शिवसेना

महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ करने पर अब सियासत और ज्यादा गर्माने लग गई है। किसानों का कर्ज माफ करने के उपर शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। किसानों का कर्ज माफ करने का निर्णय दबाव में आने के कारण लिया गया है। शिवसेना का कहना है कि सत्ता में बचे रहने के के लिए सरकार के पास इसके अलावा और कोई विकल्प ही नहीं था। शिवसेना का कहना है कि किसानों की एकता के कारण सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ गया, शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के प्रति एक तानाशाह की भूमिका निभाई है।

shiv sena दबाव में आकर लिया है कर्ज माफी का निर्णय- शिवसेना

शिवसेना का कहना है कि सरकार ने गले में लटका हुआ फंदा हटाने के लिए ऐसा कदम उठाया है। शिवसेना का कहना है कि ऐसा करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को इनाम भी दिया जाना चाहिए। शिवसेना ने सरकार पर खुले दिल से किसानों का कर्जा माफ करने की बजाए दबाव में आकरक कर्जा माफ करने का आरोप लगाया है। शिवसेना ने आगे कहा कि हम सरकार तक को हिलाने का दम रखते हैं।

आपको बता दें कि सोमवार को देवेंद्र फड़णवीस सरकार ने सभी किसानों का कर्जा माफ करने का ऐलान किया है। साथ ही कर्जे के मापदंड़ करने एक समिति का गठन किया गया है। वही कर्जा माफी की घोषणा के बाद किसानों ने सरकार के प्रति अपना विरोद प्रदर्शन को बंद कर दिया। यहां किसानों का आंदोलन इतना बढ़ गया था कि वह शांत होने का नाम ही नहीं ले रहे थे ऐसे मे राजस्व मंत्री का कहना है कि किसानों का कर्ज माफ करने का निर्णय लिया गया है और मध्यम और छोटे जमीनी वाले किसानों का कर्जा तुरंत ही माफ किया जाएगा।

Related posts

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा बनी इंटरनेट सेंसेशन, फोटो में लग रही है बेहद ही ग्लैमरस

mohini kushwaha

सीएम योगी का बयान कहा, भारत की व्यवस्था संविधान से चलेगी फतवें से नहीं

mahesh yadav

टोमैटो फ्लू को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी की एडवायजरी, इन बचाव के उपाय पर दिया जोर

Rahul