देश

कश्मीर में 39वें दिन भी कर्फ्यू, प्रतिबंध जारी

kashmir 1 कश्मीर में 39वें दिन भी कर्फ्यू, प्रतिबंध जारी

श्रीनगर। कश्मीर में मंगलवार को लगातार 39वें दिन भी कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी है। घाटी में चल रही अशांति से अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। दो अन्य युवाओं को भी गोलियां लगी हैं। मृतकों में से एक युवक अशफाक अहमद है जिसकी दो सप्ताह पहले बारामूला जिले के तंगमार्ग क्षेत्र में पत्थर फेंकने की घटना में घायल हो गया था।

kashmir

पुलिस का कहना है कि घाटी में सभी 10 जिला मुख्यालयों में कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी रहेगा। अलगाववादी पहले ही 18 अगस्त तक बंद बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। सभी शैक्षणिक संस्थान, दुकानें, सार्वजनिक यातायात के साधन और अन्य प्रतिष्ठान नौ जुलाई से ही बंद हैं। हालांकि, बैंक, डाकघर और सभी सरकारी कार्यालयों में संचालन जारी है।

 

Related posts

नोटबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई 9 तारीख को होगी

piyush shukla

लखनऊ नहीं जल्द बांदा की जेल होगी मुख्तार अंसारी का नया ठिकाना!

shipra saxena

सेना अपने फैसले लेना के लिए स्वतंत्र- जेटली

piyush shukla