featured यूपी

नोटिस ना जारी करे बैंक, हम चुकाएंगे ऋण- सीएम योगी

action yogi नोटिस ना जारी करे बैंक, हम चुकाएंगे ऋण- सीएम योगी

लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017-18 का बजट पास होने के तुरंत बाद ही किसानों के ऋण की रकम बराबर बैंक में डालने के निर्देश दे दिए। मुख्यमंत्री ने के आदेश के बाद तुरंत बाद ही एक राज्यस्तरीय बैठक बुलागई गई थी। जिसमें किसानों के फसली ऋण माफ करने के बारे में विचार विमर्श किया गया था। इस मामले में सीएम का कहना है कि राज्य में फसली कर्ज माफी प्रमाण पत्र 86 लाख किसानों को उनके बीच जाकर मुहैया कराएं जाएंगे।

action yogi नोटिस ना जारी करे बैंक, हम चुकाएंगे ऋण- सीएम योगी

सीएम ने कहा कि संवैधानिक तरीके से बजट पास होने के बाद इस योजना को चलाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलो के डीएम को कहा है कि बजट पास होने के बाद सभी किसानों के घर जा जाकर उन्हें इस योजना के फायदों के बारे में बताए। वहीं सीएम ने जिन किसानों के कर्ज माफ होंगे उनके आधार कार्ड को बैंक से जोड़ने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि योगी सरकार ने सभी किसानों का 1 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का निर्णय लिया था।

Related posts

बीजेपी के साथ सरकार बनाने से नाराज जेडीयू के एक और सांसद ने दिया इस्तीफा

Breaking News

Oops! शॉर्ट ड्रेस पहनकर Rashmika Mandanna हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Rahul

मोदी मैजिक को कायम रख पाएगी ‘लकी चेयर’

Rani Naqvi