featured यूपी

सूबे में जनता है वीआईपी इससे बढ़कर कोई नहीं- सीएम योगी आदित्यनाथ

yogi live ayodhya सूबे में जनता है वीआईपी इससे बढ़कर कोई नहीं- सीएम योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली। सूबे का निजाम बदला तो अब कई चीजें बदल रही हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं सियासत में अहम किरदार निभाने की कूबत रखने वाले राज्य उत्तर प्रदेश की जहां अब योगी आदित्यनाथ की सरकार है। सीएम योगी ने सत्ता में आते ही साफ किया था, कि अब प्रदेश में कोई वीआईपी कल्चर नहीं रहेगा। सबका समान अधिकार होगा। अब इसी बात पर अहम फरमाते हुए। सीएम योगी ने बीते सरकारों के राज में कुछ वीआईपी जिलों में ही सुविधाओं के होने की बात को खत्म करते हुए सभी जगह एक समान व्यवस्था लागू करने की बात कही है।

yogi live ayodhya सूबे में जनता है वीआईपी इससे बढ़कर कोई नहीं- सीएम योगी आदित्यनाथ

अब सीएम योगी ने इस सन्दर्भ में अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही सूबे के सभी जिलों की व्यवस्थाओं को तुरंत सही करने के साथ चुस्त-दुरूस्त करने के आदेश है। इसके साथ ही सूबे में बिजली के सबसे बड़े संकट पर भी योगी ने कहा है कि सभी जिलों में बराबर बिजली दी जायेगी। कोई जिला वीआईपी नहीं है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा है जल्द ही उत्तर प्रदेश आने वाले अक्टूबर तक विद्युत कटौती से मुक्त हो जायेगा। शहर से गांवों तक 24 घंटे बिजली की सप्लाई होगी।

सीएम योगी ने कहा है कि जैसे केन्द्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वालों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए है। उसी तर्ज पर सूबे की सरकार भी मुफ्त बिजली का कनेक्शन देगी। मुफ्त बिजली का कनेक्शन शहर और गांव दोनों जहां समान रूप से वीपीएल कार्ड धारकों को दिया जायेगा। इसके लिए सरकार की ओर से बाकायदा कैम्पों का भी आयोजन किया जायेगा। इसके साथ विभाग के लोग लोगों के घर-घर जाकर देखेंगे बिजली है या नहीं । इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि अब हमारी सरकार का यूपी के लिए नया नारा है पावर फॉर आल है।

इसके अलावा हमारी सरकार खुले में शौच को लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील है। हमारा माना है कि इस क्षेत्र में व्यापक काम की और जरूरत है। हम इसको एक अभियान की तरह चलाने जा रहे हैं। उम्मीद है कि अगले साल अक्टूबर तक हम इसे पूरा कर लेंगे। हमारी सरकार घोषणाएं कम काम करने में ज्यादा यकीन रखती है। हमारी सरकार का पहला एजेन्डा गरीबो का विकास करना है।

Related posts

लखनऊ: संजय सिंह ने यूपी सरकार के इस मंत्री के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Shailendra Singh

सुशील मोदी ने किया आरजेडी पर वार कहा, अगले चुनाव में राजद को जनता दिखाएगी नो एंट्री का बोर्ड

Ankit Tripathi

27 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul