featured यूपी

यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट का परीक्षा परिणाम 9 को

5b8ce0e8 0143 471b 9870 803840a37c5b 2 यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट का परीक्षा परिणाम 9 को

नई दिल्ली। एक्जाम देने के बाद छात्रों को रिजल्ट का इंतजार रहता हैं। सीबीएसई तथा आइसीएसई के बाद अब प्रदेश के छात्र-छात्राओं को यूपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UP BOARD 9 जून को दोपहर 12 बजे के बाद एक साथ 10th, 12th के परिणाम जारी करेगा। इस बार भी परीक्षा के परिणाम बोर्ड के मुख्यालय इलाहाबाद से जारी होंगे।

5b8ce0e8 0143 471b 9870 803840a37c5b 2 यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट का परीक्षा परिणाम 9 को

प्रदेश के निदेशक माध्यमिक शिक्षा अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के भीतर अंकपत्र एंव प्रमाणपत्र संबंधित विघालयों पर पहुंच जाएगा। जिससे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए छात्र अंकपत्र का विवरण नेट से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

इस वर्ष इंटरमीडिएट व हाईस्कूल में कुल 60 लाख 61 हजार 34 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 5 लाख 54 हजार 503 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 छात्रों ने परीक्षा दी।

Related posts

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का तबादला, भारत सरकार के टेलीकॉम मंत्रालय में नियुक्त

Rani Naqvi

मेरठ में टूटा कोरोना का कहर ली मासूम की जान..

Mamta Gautam

ईवीएम की खराबी दिल्ली के भी कई इलाकों में, तुरन्त किया गया निराकरण

bharatkhabar