Breaking News featured देश

ईवीएम चुनौती पर आप नेता बुधवार को जाएंगे चुनाव आयोग

evm machine ईवीएम चुनौती पर आप नेता बुधवार को जाएंगे चुनाव आयोग

नई दिल्ली। ईवीएम हैकिंग चुनौती पर आम आदमी पार्टी प्रतिनिधि मंडल बुधवार शाम 4 बजे चुनाव आयोग जायेगा। ईवीएम चुनौती में हिस्सा लेने के इच्छुक राजनीतिक दलों को अपनी दिलचस्पी की पुष्टि 26 मई तक चुनाव आयोग को करनी थी। इसी सिलसिले में आप अपने तीन नेताओं को इसके लिए प्रतिनिधि बना सकती है।

evm machine ईवीएम चुनौती पर आप नेता बुधवार को जाएंगे चुनाव आयोग

 

उल्लेखनीय है कि आप नेताओं ने ईवीएम हैकिंग करने को लेकर आरोप लगाए थे। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को इस पर चुनौती दी थी। इसके लिए 26 मई को शाम पांच बजे तक जानकारी देने का समय है। उन्हें तीन जून से शुरू हो रही चुनौती में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाएगी। कोई भी राजनीतिक दल ईवीएम चुनौती में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक अधिकतम तीन लोगों को नामित कर सकता है।

Related posts

लालू से परेशान होकर बीजेपी में शामिल होने वाले थे नीतीश: जया

Breaking News

आखिर क्यों एसीपी ने काटा हेड कांस्टेबल का चालान, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

चीन: भूकंप के झटकों से कांपा झिजियांग, 8 लोगों की मौत

kumari ashu