यूपी

गुपचुप ढंग से छापेमारी में पकड़े गए ‘सट्टेबाज’

satta गुपचुप ढंग से छापेमारी में पकड़े गए 'सट्टेबाज'

मेरठ। मेरठ के देहलीगेट थाना इलाके में क्राइम ब्रांच टीम और एएसपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने गुप्त तरीके से देर रात्रि एक मकान से 19 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों के पास से पर्चियां, कार्ड्स और भारी मात्रा में कैश जब्त किया है। वही इस छापेमारी में पुलिस के हत्थे सटोरियों का सरगना भी लग गया है।

satta गुपचुप ढंग से छापेमारी में पकड़े गए 'सट्टेबाज'
दरअसल देहलीगेट थाना इलाके में चोर गली नाम के मोहल्ले में लम्बे समय से ‘जीता’ नाम के शख्स के घर सट्टा खेलने का गोरख धंधा चलाया जा रहा था। जीता इस पूरे गिरोह का संचालक था। पुलिस को इसकी भनक लगते ही क्राइम ब्रांच और एएसपी ने मिलकर देर रात उक्त मकान में छापेमारी की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह का संचालक जीताा समेत 19 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टे में इस्तेमाल होने वाला सामान और भारी मात्रा में नकदी जब्त की है। हालांकि अभी नगदी का सही आंकलन पुलिस ने स्पष्ट नही किया है। वही पकड़े गए सटोरियों में से एक की तबियत भी बिगड़ गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए भेजा गया है।

Related posts

‘पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम’ की शुरुआत 11 सितम्बर को मथुरा से, पीएम करेंगे आगाज

Trinath Mishra

सपा में सुलह की पहल, मुलायम ने अखिलेश को सौंपी उम्मीदवारों की लिस्ट

Rahul srivastava

मेरठ में बसपा सपा और कांग्रेस पर केशव प्रसाद मौर्य ने बोला हमला

piyush shukla