featured देश

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कपिल, कल 11.30 बजे करेंगे CBI से मुलाकात

kapol प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कपिल, कल 11.30 बजे करेंगे CBI से मुलाकात

नई दिल्ली। रविवार को केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन सत्येंद्र जैन ने पैसे दिए और अरविंद केजरीवाल ने पैसे लिए है उन्होंने अपनी आंखों से पूरा वाक्या देखा है।

kapol प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कपिल, कल 11.30 बजे करेंगे CBI से मुलाकात

मंगलवार को करेंगे सीबीआई से मुलाकात

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल मिश्रा ने दावा किया कि सीबीआई ने उन्हें मिलने का वक्त दे दिया है और वो मंगलवार को सुबह 11.30 बजे सीबीआई के ऑफिस जाकर केजरीवाल के खिलाफ जांच की मांग करेगें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या बोले कपिल

-कपिल ने कहा, पंजाब चुनाव में दारू, पैसा का खेल चला है उन्हें इस बात की जानकारी काफी समय के बाद हुई है।

-PC में कपिल ने कहा, केजरीवाल ने साढू के लिए जमीन डील की, दिल्ली के छतरपुर में 7 एकड़ की जमीन डील हुई है।

-कपिल ने कहा, जिस अरविन्द केजरीवाल की पूजा हमने की है, ये वो अरविन्द केजरीवाल नहीं है।

-कपिल ने कहा, केजरीवाल की कमजोरी बन गई है, क्या जब सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे तब केजरीवाल कुर्सी छोड़ेंगे?

-कपिल ने कहा, दिल्ली के सभी मंत्रियों की फाइल सार्वजनिक करें, मैं आम आदमी पार्टी कभी नहीं छोड़ूंगा।

-कपिल मिश्रा का बड़ा खुलासा, घुसकांड में केजरीवाल पर केस दर्ज कराउंगा…केजरीवाल के साढू के लिए डील हुई

-कपिल ने कहा, ये पार्टी आम जनता की बनाई हुई है इसलिए अब जनता की तय करेगी कि कौन पार्टी में रहेगा और कौन बाहर जाएगा।

-कपिल ने कहा, मैंने हमेशा से बीजेपी और कांग्रेस का विरोध किया है। मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा।

 

Related posts

भारत VS इंग्लैंड तीसरा ODI: इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दिया 260 रन का टारगेट

Rahul

 क्या खतरे में है महाराष्ट्र सरकार, देर शाम हुई ‘मातोश्री में गुप्त बैठक

Shubham Gupta

2 रुपये की मिठाई के चक्कर में, बच्चों को साथ की बर्बरता

Srishti vishwakarma