featured देश

बॉम्बे हाइकोर्ट का बड़ा फैसला, EVM मशीन की फॉरेंसिक जांच के दिए आदेश

evm machine बॉम्बे हाइकोर्ट का बड़ा फैसला, EVM मशीन की फॉरेंसिक जांच के दिए आदेश

मुंबई। ईवीएम पर विवाद और सवाल उठने के बाद चुनाव आयोग को बचाव कर रही है साथ देश की तमाम होईकोर्ट ने इस पर कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। ईवीएम से जुड़े विवादों पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए पुणे के पर्वती विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीन की फॉरेंसिक जांट करने के आदेश जारी किए हैं।

evm machine बॉम्बे हाइकोर्ट का बड़ा फैसला, EVM मशीन की फॉरेंसिक जांच के दिए आदेश

लैब जाएगी ईवीएम

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पुणे के जिलाधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि पुणे के पर्वती विधानसभा की ईवीएम को जांच के लिए लैब भेजा जाए। बॉम्बे हाइकोर्ट का यह आदेश इसलिए अहम है क्योंकि देशभर में चुनाव हार चुके नेता EVM विरोधी माहौल बनाने में लगे हैं। कांग्रेस, आप, जदयू समेत तमाम पार्टियों का आरोप है कि कुछ दिनों पहले ही संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की गई थी। हालांकि राजनीतिक पार्टियों के आरोप लगाने के बाद चुनाव आयोग सख्त हो गया है और ईवीएम में गड़बड़ी कराने की चुनौती दे चुका है।

कांग्रेस ने किया है दावा

बता दें कि ये मामला साल 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का है। विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने दावा किया कि ईवीएम में गड़बड़ी है और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो इतने ज्यादा वोटों के अंतर से मात खाएंगे। याचिकाकर्ता अभय छाजेड़ ने मीडिया को बताया कि उन्हें जिस बूथ पर 57 वोट मिले वहां के 63 लोगों उन्होंने खुद एफडीविट लिए गए हैं कि सभी लोगों ने उन्हीं को वोट दिया है तो ऐसे में भाजपा कैसे जीत गई ये बड़ा फैसला है।

हैदाराबाद जाएगी ईवीएम

हाईकोर्ट के फैसले के बाद ईवीएम मशीन की जांच करने के लिए हैदराबाद की फोरेन्सिक लैब में भेज कर याचिकाकर्ता के तमाम दावे परखे जाएंगे और अगर कांग्रेस के दावे सही साबित होते हैं तो विधानसभा सीट पर दोबारा चुनाव होंगे।

Related posts

2 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

गंगा की अविरलता की मांग को लेकर अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती को पुलिस ने जबरन अनशन से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया

Rani Naqvi

सोशल मीडिया पर हिट हो रही है पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी, यूजर कह रहे हैं राम-लक्ष्मण की जोड़ी

Neetu Rajbhar