बिज़नेस

बालासोर अलॉयज कंपनी के शेयर्स को ED ने किया जब्त

ed बालासोर अलॉयज कंपनी के शेयर्स को ED ने किया जब्त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बालासोर अलॉयज लि. के 8747285 शेयर जब्त किए है। ईडी ने ये कार्रवाई कंपनी के निदेशक प्रदीप कुमार मित्तल द्वारा राज्य व्यापार निगम के साथ 2200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में की है।

ed बालासोर अलॉयज कंपनी के शेयर्स को ED ने किया जब्त

ईडी के मुताबिक प्रदीप कुमार मित्तल, मैसर्स ग्लोबल स्टील होल्डिंग लिमिटेड और संबद्ध कंपनियों पर राज्य व्यापार निगम (एसटीसी) से धोखाधड़ी के मामले में पीएमएलए के तहत 16.03.2017 को सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कार्रवाई की गई। ग्लोबल स्टील होल्डिंग लिमिटेड ने पने फिलीपीन आधारित इस्पात संयंत्रों के लिए नकदी और कैरी आधार पर राज्य व्यापार निगम से वित्तीय सहायता की मांग की।

एसटीसी ने कंपनी जीएसएचएल की वित्तीय स्वास्थ्य की जांच किए बिना वित्तपोषण करने के लिए सहमति जताई। एसटीसी ने खुद को वित्तीय जोखिम के रूप में उजागर किया और भुगतान में चूक होने के बावजूद सहयोगियों ने लेनदेन जारी रखा। कुल डिफ़ॉल्ट रूप से 2200 करोड़ रुपये तक बढ़ गया।

जिसके बाद सीबीआई दायर एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच शुरु की और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट-2002 के तह्त कार्रवाई करते हुए प्रदीप कुमार मित्तल और उनकी कंपनी के शेयर जब्त किए।

Related posts

नोटबंदी का असर ऑटो सेक्टर पर भी, बजाज की सेल्स गिरी

Anuradha Singh

हफ्ते की शुरुआत में बाजार ने बड़ी बिकवाली के साथ, कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों 1-1 फीसदी कमजोर

Rani Naqvi

वित्त मंत्रालय का दावा जीएसटी के बाद सैनेटरी नैपकिन पर टैक्स दर पहले से हुई कम

Srishti vishwakarma