featured देश

तीन तलाक पर बोले मोदी, मुस्लिम महिलाएं लड़े अपने हक की लड़ाई

modi 1 तीन तलाक पर बोले मोदी, मुस्लिम महिलाएं लड़े अपने हक की लड़ाई

नई दिल्ली। देश की राजनीति में तीन तलाक का मुद्दा इन दिनों गर्माया हुआ है। तमाम राजनेता इस पर अपनी-अपनी बात रख रहे हैं इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक पर अपनी बात रखी है। एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि तीन तलाक के मामले में मुस्लिम महिलाओं को आगे आकर अपनी हक की लड़ाई लड़नी चाहिए।

modi 1 तीन तलाक पर बोले मोदी, मुस्लिम महिलाएं लड़े अपने हक की लड़ाई

आगामी पीढ़ी को ना हो नुकसान

मुस्लिम महिलाओं की ओर से लगातार तीन तलाक पर की जा रही शिकायतों पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि महिलाओं को हक की लड़ाई लड़नी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को इससे नुकसान ना हो और वो एक नई सोच के साथ आगे बढ़ सकें।

ना हो राजनीति

तीन तलाक के मसले पर हो रही राजनीति पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि राजनेताओं को राजनैतिक दायरे और भेदभाव से बाहर निकलकर इसका समाधान करना होगा। मोदी ने कहा, “सदियों पहले से ही भारत में महिलाओं को अपनी बात कहने का हक दिया गया था। तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं हो। भारत से ही प्रबुद्ध मुसलमान निकलेंगे और इस मुद्दे का समाधान खोजेंगे। ये लोग तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और रास्ता निकालेंगे। आने वाली पीढ़ियों को इससे ताकत मिलेगी।”

Related posts

आधार कार्ड अना पैन कार्ड का विकल्प, और भी ज्यादा अहम हुआ आपका आधार

bharatkhabar

सिंगापुर में भी भारतीय पर्यटक कर पाएंगे RuPay कार्ड का इस्तेमाल

mohini kushwaha

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोकपाल नियुक्ति को लेकर सरकार को एक बार फिर दिया अल्टीमेटम

Rani Naqvi